UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बरेली की नौ विधानसभा से 97 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. मगर, इस चुनाव में 79 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. इसमें कांग्रेस और बसपा के सभी 18 प्रत्याशी शामिल हैं. इन प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान जमा की गई जमानत राशि नहीं मिलेगी, लेकिन बरेली में भाजपा और सपा प्रत्याशियों की जमानत बच गई है. हर विधानसभा सीट पर सपा-भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला हुआ है.
विधानसभा चुनाव में एमएलए का चुनाव लड़ने वाले सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को जमानत राशि के रूप में 10 हजार, जबकि एससी और एसटी के प्रत्याशियों को मात्र पांच हजार जमानत राशि जमा करनी पड़ती है. मगर, चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को विधानसभा सीट पर पड़े कुल वोट का 1/6 यानी 16.66 फीसद वोट हासिल करने पड़ते हैं. अगर, विधानसभा में एक लाख मतदान हुआ है, तो 16666 से अधिक वोट लेने होते हैं. यह फार्मूला अन्य चुनावों में भी लागू होता है.
Also Read: Bareilly News: बीजेपी की रणनीति के आगे सपा-कांग्रेस और बसपा की सोशल इंजीनियरिंग फेल, पढ़ें विस्तार से
बरेली की नौ विधानसभा से 97 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से केवल भाजपा और सपा के 9-9 प्रत्याशियों की जमानत बची है. बाकी, सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. भोजीपुरा विधानसभा में सपा विधायक शहजिल इस्लाम, भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्या की जमानत बची है, लेकिन बसपा के योगेश पटेल, कांग्रेस के सरदार खां समेत सभी की जमानत जब्त हो गई. मीरगंज में भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा और सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक सुल्तान बेग की जमानत बची है, लेकिन बसपा के कुंवर भानु प्रताप सिंह, कांग्रेस के मोहम्मद इलियास समेत सभी की जमानत जब्त हो गई.
Also Read: Bareilly: बरेली मंडल की 20 सीटों पर BJP का दबदबा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता, जानें SP-BSP का क्या हुआ
बहेड़ी विधानसभा में सपा विधायक अताउर्रहमान और भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह की जमानत जब्त होने से बची है, लेकिन बसपा के आशेराम गंगवार, कांग्रेस की संतोष भारती समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. नवाबगंज विधानसभा में भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य और सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार की जमानत बची है, लेकिन बसपा के युसूफ खान और कांग्रेस की ऊषा गंगवार समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.
फरीदपुर सुरक्षित विधानसभा में भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल और सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक विजयपाल सिंह की जमानत बच गई, लेकिन यहां बसपा की शालिनी सिंह और कांग्रेस के विशाल सागर समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत नहीं बच पाई. बिथरी चैनपुर विधानसभा में भाजपा के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा और सपा प्रत्याशी अगम मौर्य की जमानत जब्त होने से बची है, लेकिन बसपा के आशीष पटेल, कांग्रेस की अलका सिंह, एआईएमआईएम के तौफीक की जमानत जब्त हो गई.
बरेली शहर विधानसभा से डॉ. अरुण सक्सेना, सपा के राजेश कुमार अग्रवाल की जमानत बची है, लेकिन बसपा के ब्रहमदत्त शर्मा और कांग्रेस के केके शर्मा, एआईएमआईएम के शाहीन उर्फ राजू की जब्त हो गई. कैंट विधानसभा में भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल और सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन की जमानत बची है, लेकिन बसपा के अनिल कुमार बाल्मीकि, कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम समेत सभी की जमानत जब्त हो गई.
Also Read: बरेली की 20 विधानसभा सीट पर हाथी हुआ ‘बेदम’, बसपा प्रत्याशियों को 10 फीसद भी नहीं मिले वोट
आंवला विधानसभा में भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह और सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित आरके शर्मा की जमानत बच गई, लेकिन बसपा के लक्ष्मण प्रसाद लोधी, कांग्रेस के ओमवीर यादव, जीराज सिंह यादव समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है.
बरेली में 97 में से 18 प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने से बची है, लेकिन 79 में से 66 सामान्य और पिछड़ी जाति के हैं. इनकी 6.60 लाख और फरीदपुर के 11, बहेड़ी और कैंट के एक-एक एससी प्रत्याशी की 65 हजार जमानत राशि जब्त हो गई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली