21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election Results 2022: अलीगढ़ में 46 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, इस दल के प्रत्याशी सबसे ज्यादा

UP Election Results 2022: अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं से भाजपा के चुने गए 7 विधायक और उस सीट पर नंबर 2 पर रहे 7 अन्य प्रत्याशियों समेत 14 लोगों की जमानत बची है. बाकी की जमानत जब्त हो गई है.

UP Election Results 2022, Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभाओं के 60 प्रत्याशियों में से केवल 14 प्रत्याशी ही जमानत बचा पाए. बसपा, रालोद, कांग्रेस समेत 46 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.

अलीगढ़ की 7 विधानसभा कोल, शहर, अतरौली, खैर, इगलास, बरौली, छर्रा में 60 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. चुनाव परिणाम आने के बाद चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं से भाजपा के चुने गए 7 विधायक और उस सीट पर नंबर 2 पर रहे 7 अन्य प्रत्याशियों समेत 14 लोगों की जमानत बची है. बाकी की जमानत जब्त हो गई है.

Also Read: UP Election Results 2022: कासगंज की इस सीट पर जिस पार्टी का प्रत्याशी जीता, उसी की सूबे में बनी सरकार
इन 46 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

  1. कोल विधानसभा- बसपा के मो . बिलाल, कांग्रेस के विवेक बंसल, आम आदमी पार्टी के मनोज शर्मा, भारतीय सुभाष सेना के साहब सिंह, निर्दलीय नेम खान, एमएल पापा, शम्स तरवेज खान

  2. शहर विधानसभा- कांग्रेस के सलमान इम्तियाज, बसपा की रजिया खान, ‘आप’ की मोनिका थापर, निर्दलीय दिलीप कुमार, रिहायद्दीन, रेनुका शर्मा, केशव देव व विनोद कुमार

  3. अतरौली विधानसभा- बसपा के डॉ. ओमवीर सिंह, कांग्रेस के धर्मेंद्र कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के कैलाश कुमार, ‘आप’ के खेम सिंह, लोकदल के बृजेश कुमार, निर्दलीय अखिलेश देवी, मंजू देवी और सलीम खान

  4. खैर विधानसभा- रालोद के भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, कांग्रेस की मोनिका, ‘आप’ के मोहसिन, निर्दलीय जगदीश प्रसाद व मूलचंद्र

  5. बरौली विधानसभा- रालोद के प्रमोद गौड़, कांग्रेस के गौरांगदेव, एआईएमआईएम के शाकिर अली, ‘आप’ की सुनीता, निर्दलीय देवेंद्र कुमार वर्मा

  6. इगलास विधानसभा- कांग्रेस की प्रीति धनगर, बसपा के सुशील कुमार व लोकदल के कुंवरपाल सिंह

  7. छर्रा विधानसभा- बसपा के तिलकराज, जन अधिकारी पार्टी के यादकरन, भारतीय सुभाष सेना के राजेश कुमार शर्मा, आप के सुशील कुमार, निर्दलीय अक्षय कुमार, जसवीर, सतीश कुमार

Also Read: Hathras Election Results 2022: हाथरस में भाजपा को मिली दो सीटें, 25 साल से जीत रहे रामवीर उपाध्याय हारे
ऐसे होती है जमानत जब्त.

हर प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में 10000 रुपये जमानत जमा करता है. एससी/एसटी प्रत्याशी 5000 रुपये जमा कराते हैं. कोई प्रत्याशी उस सीट पर पड़े कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66% वोट नहीं ले पाता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें