UP Election Results Live Streaming: कहां और कैसे लाइव देखें यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम
UP Election Results Live Streaming: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट को आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं. बता दें कि परिणाम को लाइव देखने के लिए आपको इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर लॉगइन करना पड़ेगा.
UP Election Results Live Streaming: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है, वहीं अब सबको इंतजार है परिणाम का. सत्ता का सेहरा किसके सर सजेगा इसका पता तो आज यानि 10 मार्च पता चलेगा. किसकी सत्ता में वापसी होगी और किसे वनवास झेलना पड़ेगा, यह तस्वीर साफ होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. गुरुवार यानी आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। वोटों की गिनती की शुरुआत हमेशा की तरह पोस्टल बैलेट से होगी और फिर ईवीएम(EVM) खोली जाएंगी. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इन्हीं ईवीएम में बंद है. फिलहाल सभी की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि ईवीएम में क्या निकलता है.
यूपी चुनाव 2022 के परिणाम कहां देखें लाइव?
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट को आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं. बता दें कि परिणाम को लाइव देखने के लिए आपको इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर लॉगइन करना पड़ेगा. इलेक्शन कमीशन की बेवसाइट पर लॉगइन करके आप अपने जिले और विधानसभा सीट के हर अपडेट को पा सकते हैं. इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर आप यूपी चुनाव परिणाम देख सकते हैं.
यूपी चुनाव 2022 के हर अपडेट को आप प्रभात खबर पर भी पा सकते हैं. prabhatkhabar.com पर आप यूपी चुनाव से जुड़े हर अपडेट को पा सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार यूपी विधानसभा का चुनाव सात चरणों में संपन्न हुआ है. वोटों की गिनती 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. दोपहर 12 बजे के बाद तक चुनाव परिणाम भी आने की उम्मीद है. एक बजे तक तस्वीर भी साफ हो जाएगी की किसकी सरकार बनने जा रही है.