Loading election data...

Aligarh News: युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा बीजेपी का जादू, हाथों में गुदवा रहे कमल का टैटू

Aligarh News: अलीगढ़ के टैटू आर्टिस्ट रचित जादौन ने प्रभात खबर को बताया कि 10 मार्च को मतगणना वाले दिन अलीगढ़ की सातों विधानसभाओं पर भाजपा के विधायक चुने जाने के बाद युवा अपने हाथ पर भाजपा के कमल चुनाव चिन्ह को टैटू के रूप में गुदवा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2022 7:25 PM
an image

Aligarh News: विधानसभा चुनाव 2022 में पांच राज्यों में से 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के साथ अलीगढ़ की सातों विधानसभाओं पर भाजपा के कब्जे से समर्थक अलग अंदाज में जश्न मना रहे हैं. अलीगढ़ में युवा हाथ पर भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ का टैटू गुदवा रहे हैं. टैटू आर्टिस्ट रचित जादौन फ़्री में टैटू बना रहे हैं.

हाथ पर गुदवा रहे कमल का टैटू

अलीगढ़ के टैटू आर्टिस्ट रचित जादौन ने प्रभात खबर को बताया कि 10 मार्च को मतगणना वाले दिन अलीगढ़ की सातों विधानसभाओं पर भाजपा के विधायक चुने जाने के बाद यूथ में भाजपा के प्रति सिद्दत खूब देखने को मिल रही है. युवा अपने हाथ पर भाजपा के कमल चुनाव चिन्ह को टैटू के रूप में गुदवा रहे हैं. टैटू का चलन पहले से था, परंतु मतगणना पूरी होने के बाद यूपी में भाजपा को 255 सीट पर जीतने पर भाजपा समर्थक यूथ कमल को टैटू के रूप में हाथ पर गुदवा रहे हैं.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में अब लंबित मामलों का होगा तुरंत निस्तारण, लोक अदालत में होगी सुनवाई
कमल का टैटू फ्री में बना रहे रचित जादौन

जहां एक ओर भाजपा के समर्थक अपने हाथ पर कमल का टैटू गुदवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ के ख्याति प्राप्त टैटू आर्टिस्ट रचित यादव कमल के टैटू को फ्री में बना रहे हैं. आर्टिस्ट रचित जादौन ने बताया कि भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का टैटू बनाने के लिए किसी से कोई पैसा नहीं ले रहे हैं. उनके पास दिन भर में दर्जनों लोग कमल का टैटू बनवाने के लिए आ रहे हैं.

Also Read: UP Election Results 2022: अलीगढ़ में 46 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, इस दल के प्रत्याशी सबसे ज्यादा
विश्व रिकॉर्ड धारी हैं टैटू आर्टिस्ट रचित

अलीगढ़ के टैटू आर्टिस्ट रचित जादौन ने क्रिएटिविटी के दम पर 21 जनवरी, 2022 को हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर देश और दुनिया के लोगों को चौंका दिया था. इस उपलब्धि को हासिल कर रचित जादौन रातोंरात टैटू स्टार बन गए.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version