Chandauli Election Results: चंदौली की 4 विधानसभा सीटों पर बराबरी का मुकाबला, सपा-भाजपा दो-दो सीटों पर आगे
Chandauli Election Results 2022: बिहार और गाजीपुर की सीमाओं से सटे जिले पूर्वांचल की हॉट सीट चंदौली पर सियासी पारा चरम पर है. चंदौली में विधानसभा के चार का ब्यौरा आने लगा है.
Chandauli Election Results 2022: बिहार और गाजीपुर की सीमाओं से सटे जिले पूर्वांचल की हॉट सीट चंदौली पर सियासी पारा चरम पर है. चंदौली में विधानसभा के चार का ब्यौरा आने लगा है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है और सभी सीटो को काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद ही पता चलेगा इस बार चुनाव में किस पार्टी का दबदबा है. चंदौली में भाजपा दो सीटों पर तो सपा दो सीटों पर आगे है.
चंदौली की 4 विधानसभा सीट
सैयदराजा
मुगलसराय
सकलडीहा
चकिया
सैयदराजा विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत
बीजेपी : सुशील सिंह
सपा : मनोज सिंह
कांग्रेस : विमला बिंद
बसपा : अमित यादव लाला
मुगलसराय विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत
बीजेपी – रमेश जायसवाल
सपा : चंद्रशेखर यादव
कांग्रेस – छब्बू पटेल
बसपा – इशाद अहमद
सकलडीहा विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत
सपा – प्रभुनारायण यादव
बीजेपी – सूर्यमनी तिवारी
बसपा – जयश्याम त्रिपाठी
कांग्रेस – प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह
चकिया विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत
बीजेपी – कैलाश खरवार
समाजवादी पार्टी – जितेंद्र कुमार एडवोकेट
कांग्रेस – राम सुमेर राम
बसपा – विकास आजादी
सैयदराजा विधानसभा सीट से बीजेपी के सुशील सिंह विधायक हैं.
मुगलसराय से बीजेपी की साधना सिंह विधायक है.
सकलडीहा विधानसभा सीट से सपा के प्रभुनारायण यादव विधायक हैं.
चकिया के विधायक बीजेपी के शारदा प्रसाद हैं.