Mirzapur Election Results 2022: मिर्जापुर में भाजपा ने फिर बनायी बढ़त, चार सीटों पर आगे
Mirzapur Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो रहे हैं. इसी सिलसिले में मिर्जापुर की 5 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. 4 सीटों पर भाजपा गठबंधन तो एक पर सपा आगे है.
Mirzapur Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने वाले है. इसी सिलसिले में मिर्जापुर की 5 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि मिर्जापुर की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा. जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. 4 सीटों पर भाजपा गठबंधन तो एक पर सपा आगे है.
मिर्जापुर जिले की विधानसभा सीटें
-
छानबे
-
मिर्जापुर
-
मझवां
-
चुनार
-
मड़िहान
छानबे विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
भाजपा- सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) से राहुल कोल
सपा- कीर्ति कोल
बसपा- धनेश्वर गौतम
कांग्रेस- भगवती प्रसाद चौधरी
मिर्जापुर जिले में वोटिंग प्रतिशत –
मझवां विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
भाजपा- सहयोगी निषाद पार्टी से डॉक्टर विनोद सिंह
सपा- रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू
बसपा- पुष्पलता बिंद
कांग्रेस- शिवशंकर चौबे
मिर्जापुर जिले में वोटिंग प्रतिशत –
मिर्जापुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी – रत्नाकर मिश्रा
सपा – कैलाश चौरसिया
बसपा – राजेश पांडेय
कांग्रेस – भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक
मिर्जापुर जिले में वोटिंग प्रतिशत –
चुनार विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी – अनुराग सिहं
सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) – आरएस पटेल
बसपा – विजय कुमार सिंह
कांग्रेस – सीमा सिंह
मिर्जापुर जिले में वोटिंग प्रतिशत –
मड़िहान विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी – रमाशंकर सिंह पटेल
सपा – अरविंद बहादुर सिंह
बसपा – नरेंद्र कुशवाहा
कांग्रेस – गीता कोल
जानिए 2017 में मिर्जापुर जिले में किस पार्टी का था दबदबा
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मिर्जापुर की सभी 5 सीटों पर भाजपा का कब्जा था. वहीं एक सीट पर उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को जीत मिली थी.
जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक:
छानबे- अपना दल (सोनेलाल) के राहुल प्रकाश विधायक हैं
मिर्जापुर- बीजेपी के रत्नाकर मिश्र विधायक हैं.
चुनार – बीजेपी के अनुराग सिंह विधायक हैं.
मड़िहान – बीजेपी के रमाशंकर सिंह विधायक हैं.
मझावां- बीजेपी की शुचिस्मिता मौर्या विधायक हैं.