24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Elections 2022: अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?…जब राजा भैया से ये सवाल पूछ बैठे थे लालू यादव

UP Elections 2022: लालू प्रसाद यादव और राजा भैया दोनों ही अपने अपने राज्य के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं. राजा भैया से एक बार बिहार के पूर्व सीएम ने ऐसा कुछ पूछ लिया कि वह शर्मसार हो गए थे.

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज 10 फरवरी से होने जा रहा है. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और चुनावी मैदान उतर चुके हैं. ऐसे में जहां एक तरफ यूपी की कई हाईप्रोफाइल सीटों पर सबकी सबकी नजर है तो वहीं यूपी सरकार में मंत्री रह चुके बाहुबली विधायक राजा भैया की सीट भी काफी चर्चा में रहती है. राजा भैया ने एक नीजी चैनल को दिए गये अपने इंटरव्यू में कई मजेदार किस्से भी सुनाया. उन किस्सों में से एक लालू यादव से भी जुड़ा एक किस्सा था जिसे उन्होंने बताया.

‘अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?..’

इंटरव्यू में जब राजा भैया से पूछा गया कि क्या उनके अपने तालाब में वाकई मगरमच्छ हैं? इस सवाल के जवाब में राजा भैया ने कहा कि अगर उस तालाब में मगरमच्छ होते तो मेरी मछलियों को खा गए होते और मछली पालन से हुई मेरी कमाई तो खत्म हो जाती. इसी सवाल पर राजा भैया ने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार मैं लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी से मिलने गया था, जहां लालू यादव भी मौजूद थे. राजा भैया को देखते ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी उनसे पूछ लिया कि सही में तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?

Also Read: अखिलेश यादव ने राजा भैया के खिलाफ पहली बार प्रत्याशी उतार दी चुनौती, कुंडा का इस बार टूटेगा तिलिस्म?

राजा भैया ने आगे बताया कि कैसे ये तालाब और मगरमच्छ वाली कहानी उनके लिए शर्मिंदगी का कारण बन गई है. 1993 से अब तक कई सरकारों में मंत्री रहे राजा भैया के नाम पर कई तरह के दावे किये जाते हैं. कहा जाता है कि राजा भैया अपने विरोधियों को अपने तालाब में फेंक देते हैं. कहा जाता है कि अपने इस तालाब में राजा भैया ने मगरमच्छ पाल रखे थे. इस कारण से ही लोग राजा भैया के खिलाफ चुनाव में खड़े होने की हिम्मत नहीं कर पाते. राजा भैया ने कहा था- मुझे आज तक ये बात समझ नहीं आई कि मेरे खिलाफ कब, कैसे और क्यों इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें