UP का पहला डॉग पार्क नोएडा में तैयार, वॉकिंग ट्रैक पर घूमने से लेकर पार्टी कर सकेंगे पेट्स, मिलेगी फ्री एंट्री

नोएडा में यूपी का पहला डॉग पार्क बनकर तैयार है. यहां लोगों को अपने पेट्स के लिए कई तरह की सुविधा​एं मिलेंगी. इनमें वॉकिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, फूड कोर्ट और पेट्स क्लिनिक प्रमुख हैं. पार्क एक जून से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए पेट्स का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.

By Sanjay Singh | May 27, 2023 11:24 AM
an image

Noida: यूपी में नोएडा सहित अन्य शहरों में पार्क में टहलने के दौरान लोगों को कुत्ते के काटे जाने के घटनाएं अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इससे जहां पार्क जाने वाले आम लोगों, खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों में डर बना रहता है, वहीं कुत्ता मालिकों को भी समझ में नहीं आता कि वह उन्हें बाहर कहां लेकर जाएं. नोएडा प्राधिकरण ने इस समस्या का समाधान करते हुए डॉग पार्क तैयार किया है, जो 1 जून से खोल दिया जाएगा.

नोएडा के सेक्टर-137 में बनाया गया ये डॉग पार्क यूपी का अपनी तरह का पहला ऐसा पार्क है. इसमें कोई भी व्यक्ति अपने पेट्स को लेकर जा सकता है. इसे करीब 3.85 एकड़ में विकसित किया गया है. इसमें एंट्री फ्री रहेगी. हालांकि इसके लिए पालतू कुत्ता या बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नोएडा अथॉरिटी पेट्स रजिस्ट्रेशन ऐप पर कराना अनिवार्य होगा. इसके बिना पार्क में प्रवेश नहीं मिलेगा.

Up का पहला डॉग पार्क नोएडा में तैयार, वॉकिंग ट्रैक पर घूमने से लेकर पार्टी कर सकेंगे पेट्स, मिलेगी फ्री एंट्री 4

अधिकारियों के मुताबिक, पार्क में आने वाले डॉग यहां अलग अनुभव कर सकें, इसके लिए वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है. इसके साथ ही उनके खेलकूद की भी व्यवस्था की जा रही है. पार्क आने वाले लोगों को उनके डॉग के लिए खाने-पीने का सामान भी आने वाले दिनों में मिलेगा. इसके लिए कैंटीन व फूड कोर्ट बनाए गए हैं.

Also Read: UPPCS-2023: पीसीएस प्री का परिणाम जून में हो सकता है जारी, फाइनल रिजल्ट रिकॉर्ड समय में घोषित करने की तैयारी

खास बात है कि इसमें मौसम के मुताबिक डॉग के खाने-पीने की हेल्दी डाइट उपलब्ध होगी. लोग यहां डॉग पार्टी भी कर सकेंगे. डॉग पार्क में मुहैया कराई गई सुविधाओं को लेकर कोई दिक्कत नहीं हो और व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए डॉग ट्रेनर भी रखे जाएंगे. इसका जिम्मा एजेंसी को सौंपा जाएगा, जिसका चयन आने वाले दिनों में किया जाएगा. एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद पार्क का संचालन और देखरेख बेहतर तरीके से हो सकेगा. एजेंसी के चयन की तैयारी चल रही है.

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक डॉग पार्क का काम अब पूरा हो गया है. उद्यान विभाग को इस पार्क को 1 जून से खोलने के निर्देश दिए गए हैं. पार्क संचालन को जो भी तैयारियां की जानी हैं, उसे विभाग करेगा. इसके बाद तय तारीख में पार्क को खोल दिया जाएगा.

Up का पहला डॉग पार्क नोएडा में तैयार, वॉकिंग ट्रैक पर घूमने से लेकर पार्टी कर सकेंगे पेट्स, मिलेगी फ्री एंट्री 5

नोएडा प्राधिकरण ने आने वाले दिनों में इस पार्क में कई तरह की सुविधाओं में इजाफा करने का निर्णय किया है. उद्यान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जितनी सुविधाएं पेट्स के लिए प्राधिकरण दे सकता है, उन्हें मुहैया कराया जाएगा. पार्क में कुत्तों के लिए स्विमिंग पूल की सुविधा भी 1 जून से उपलब्ध हो जाए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले समय में डॉग पार्क में पेट्स क्लिनिक से लेकर कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

पार्क में डॉग्स के लिए ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
  • डॉग के घूमने के लिए रबर टाइल

  • डॉग वेस्ट डिस्पोजल स्टेशन

  • डॉग शेल्टर

  • बड़े व छोटे डॉग के लिए अलग-अलग स्थान

  • डॉग के पीने के लिए वाटर फाउंटेन

  • पार्क में आने वाले लोगों के लिए बेंच

  • वाटर पौंड

  • डॉग के लिए चिकित्सीय सुविधा

Exit mobile version