Gorakhpur Weather: गोरखपुर सहित पूर्वांचल के लोगों इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. वर्षा की वायुमंडल की परिस्थिति तैयार हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से गरज चमक के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है. आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया है कि तीन दिनों तक रुक रुक कर बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं वर्षा के पहले आंधी आने की भी पूरी संभावना है. बारिश के दौरान बिजली गिरने की आशंका भी है.
गोरखपुर के लोग लगातार 14वें दिन हीट वेव की चपेट में रहे. सोमवार को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो जून महीने के औसत अधिकतम तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वातावरण में पर्याप्त नमी होने की वजह से हीट इंडेक्स बढ़ गया और लोगों को रिकॉर्ड तापमान से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस से अधिक गर्मी का एहसास हुआ.वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. जिससे लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिली.
Also Read: रोइंग ट्रेनिंग का नेशनल कैंप बनेगा गोरखपुर का रामगढ़ताल, जर्मनी को दिया 20 बोट का आर्डर
मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय ने बताया कि अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान और मध्य प्रदेश में होती हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिण हिस्से से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में पहुंचने लगा हैं. उत्तर प्रदेश में बारिश 22 जून से शुरू हो सकती है. हालांकि कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है. लेकिन यूपी में मानसून 21 जून तक आने की उम्मीद है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर