Aligarh: ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी अलीगढ़ के लिए लाया सौगात, 1500 करोड़ का निवेश करेंगे 36 निवेशक
Aligarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश के साथ ही 1406 परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
Aligarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ( Ground Breaking Ceremony 3.0) में 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश के साथ ही 1406 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. वहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी अलीगढ़ के लिए भी खास रहा. यहां 36 इकाईयों द्वारा 1500 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा.
1500 करोड़ का निवेश करेंगे 36 निवेशक…ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 100 से अधिक निवेशक एवं उद्योग जगत की जानी-मानी दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया. उत्तर प्रदेश में तीसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से 1406 इकाईयों द्वारा 80224 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त होगा. अलीगढ़ में 36 इकाईयों द्वारा 1500 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा. इसमें सीमेन्ट इंडस्ट्रीज, हाडवेयर, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट, डिफेंस उत्पाद समेत विभिन्न प्रकार की इकाईयां सम्मिलित हैं.
ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में अलीगढ़ के 20 निवेशकों ने लगाई स्टॉल…ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में अलीगढ़ से 20 प्रतिनिष्ठित निवेशकों द्वारा ओडीओपी, हार्डवेयर, स्टार्टअप-स्टैण्डअप व डिफेंस उत्पादों के स्टॉल लगाए गये. एक तरफ जहां लखनऊ में आयोजित तीसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में अलीगढ़ से 20 इंवेस्टर्स द्वारा प्रतिभाग कर अलीगढ़ के उत्पादों की चमक बिखेरी गयी. वहीं अलीगढ़ कलैक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में 3 करोड़ से कम निवेश करने वाले निवेशकों को सम्मानित किया गया. जिसमें विजय बजाज, पवन सडानी, राहुल अग्रवाल, विपिन माहेश्वरी, प्रवीन गुप्ता, लव गुलाठी, भगवान सिंह, शोभित अग्रवाल, धवल अरोरा, रितु चौधरी, निशांत वार्ष्णेय, कमरूद््दीन, हिमांशु गुप्ता, सिद्धार्थ, सुभाष शर्मा, अनिल बत्रा, राघव अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अमजद खान, सिद्धार्थ चौधरी, बरखा गर्ग, नवीन कुमार, दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय, अर्पित ट्रेडिंग एवं अनन्त ट्रेडिंग को सम्मानित किया गया.