25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरे लोडर टेंपो और कैंटर में हुई भिड़ंत, दो की मौत, कई घायल

यूपी के हाथरस में बड़ा सड़क हादास हो गया है. श्रद्धालुओं से भरे लोडर टेंपो और कैंटर में भिड़ंत हो गई है. जिसमें मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा सड़क हादास हो गया है. जहां मथुरा रोड पर श्रद्धालुओं से भरे लोडर टेंपो और कैंटर में भिड़ंत हो गई है. जिसमें मौके पर ही दो महिलाओँ की मौत हो गई . जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. घटना की जांच कर रही है.

हाथरस में सड़क हादसा

दरअसल कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव के कुम्हरई निवासी लोग अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर मैजिक लोडर टेंपो से राजस्थान के खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे. गुरुवार की सुबह सभी लोग वापस लौट रहे थे. इस दौरान ओडपुरा बिजली घर के पास बंबा पुल पर श्रद्धालुओं की मैजिक लोडर टेंपो सामने से आ रही कैंटर से भिड़ गई. जिसमें शांति देवी (30) अंगूरी देवी (20) की मौत हो गई. जबकि सभी घायलों को अलीगढ़ और आगरा रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: हाथरस: जिस बेटी को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसी ने ले ली पिता की जान, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…
परिजनों में मची चीख-पुकार

हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गई. घायलों में अजय,ममता, मोहित, गायत्री, अजय, प्रेम सिंह, भारती, अंजू, रमेश, कविता, सुनीता, जसवंत, गोपाल, अंकुश मंजू और जीतू  हैं. बताया जा रहा है हादसे में घायल लोगों में कुछ की हालत गंभीर है. जिसे डॉक्टरों ने अलग-अलग जगहों पर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपको बताते चलें हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ रोड गांव रुहेरी के निकट कुछ दिन पहले मैक्स वाहन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई थी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें