जौनपुर टीडी कॉलेज: पहले प्रोफेसर ने की छात्रा से अश्लील मांग, अब शिक्षक पर छात्र के कुकर्म की एफआईआर
जौनपुर का टीडी डिग्री कॉलेज एक बार फिर अपने शिक्षक की हरकत से शर्मसार हुआ है. छात्रा से अश्लील मांग करने के बाद अब यहां के एक शिक्षक के खिलाफ बालक के यौन शोषण की एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर शहर के प्रतिष्ठित तिलकधारी सिंह महाविद्यालय (टीडी डिग्री कॉलेज) से एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इस बार यहां के एलएलबी के शिक्षक पर बालक के यौन शोषण का आरोप लगा है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि शिक्षक ने बालक को घर बुलाया और अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. घर लौटने के बाद बालक ने परिजनों को मामले की जानकारी दी.
पीड़ित पक्ष के मुताबिक उनका परिवार और जौनपुर के टीडी डिग्री कॉलेज में शिक्षक संतोष कुमार सिंह यूपी सिंह कॉलोनी में रहते हैं. शिक्षक ने किताब देने के बहाने बुधवार को बालक को अपने घर बुलाया था. इसके बाद बालक के पहुंचने पर कमरा बंद करके उसके साथ अश्लील हरकत की. जबरदस्ती संबंध बनाने का प्रयास किया. घटना से घबराया बालक रोते हुए घर आया और अपनी मां से पेट में दर्द होने की शिकायत की. परिजनों के पूछने पर उसने शिक्षक की हरकत के बारे में बताया.
कहा जा रहा है कि इसके बाद परिवार के लोग प्रोफेसर के घर पहुंचे तो खद को फंसता देख वह माफी मांगने लगा. परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक बालक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार के मुताबिक 11 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में डिग्री कॉलेज के लॉ विभाग के शिक्षक संतोष कुमार सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
इससे पहले 25 मई को इसी कॉलेज में प्राचीन इतिहास के एचओडी डॉ. प्रदीप सिंह का एक छात्रा से अश्लील बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह छात्रा से अश्लील डिमांड करते नजर आ रहे हैं. छात्रा ने प्रोफेसर की इस हरकत का वीडियो बना लिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा और लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
इसके साथ ही कॉलेज प्रबंध समिति ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया. साथ ही मामले की विस्तृत जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. यह समिति जांच करके 15 दिन में रिपोर्ट देगी उसके बाद उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खास बात है कि एलएलबी के जिस शिक्षक पर बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, वह छात्रा से अश्लील बातचीत के वायरल वीडियो मामले में जांच कमेटी का सदस्य भी बताया गया है. अब इसे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. इस घटना के बाद वह जांच कमेटी का सदस्य रहेगा या नहीं, प्रबंध समिति इस मामले में निर्णय करेगी.