Kanpur Dehat: कानपुर देहात अग्निकांड मामले में अब विरोध समाप्त हो गया. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद परिजन मृतकों के अंतिम संस्कार कराने को तैयार हुए हैं. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टर्माटम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कानपुर मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने पीड़ित परिजनों की उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से वीडियो कॉल पर बात करवाई. बता दें कि सोमवार को मैथा तहसील के मड़ौली गांव में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी.
ब्रजेश पाठक ने मृतका के बेटे शिवम और उसकी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की. परिवार ने अपनी मांग को दोहराते हुए कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन को तत्काल हटाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने मुआवजे के रूप में परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
Also Read: कानपुर देहात: जमीन से कब्जा हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जले, प्रशासन-पुलिस टीम के सामने हुआ हादसा, लगे आरोप
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम मामले में सभी दोषियों को निलंबित करेंगे, और जेल भी भेजेंगे. साथ अमानवीय कृत्य करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.पीड़ित परिवार के साथ में हम सभी खड़े हैं. उनकी हर संभव मदद की जाएगी.