19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर देहातः हवालात में बंद आरोपित ने रेता अपना गला, हैलट अस्पताल रेफर, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

कानपुर देहातः मंगलपुर थाने की हवालात में बंद एक आरोपित ने अपना ही गला रेत लिया. युवक की हालत बिगड़ती देख उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.

यूपीः कानपुर देहात के मंगलपुर थाने की हवालात में बंद एक आरोपित ने अपना ही गला रेत लिया. युवक की हालत बिगड़ती देख उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. हैलट अस्पताल में आरोपित युवक का इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे के बाहर है. वहीं हवालात में युवक द्वारा गर्दन रेत लेने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के साथ घटना की छानबीन शुरू की.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सतना टिकुरिया टोला नरवन चौराहा के पास रहने वाला 32 वर्षीय आलोक गुप्ता नाम का युवक एक 15 साल की किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले गया था. किशोरी के पिता ने आलोक के खिलाफ कानपुर देहात के मंगलपुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. करीब 15 दिन बाद मंगलपुर थाने की पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आलोक को हवालात में बंद कर दिया और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा.

Also Read: कानपुर निकाय चुनाव में 11 हजार सरकारी कर्मियों की लगी ड्यूटी, जानें कब और कहां होगा नामांकन
अफसरों में मची अफरा- तफरी

पकड़े जाने के बाद आलोक तनाव में आ गया. इस दौरान हवालात में रखी प्लास्टिक बाल्टी को तोड़ने के बाद उससे युवक ने अपनी गर्दन रेत ली. जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई. एसओ मंगलपुर ने वरिष्ठ अफसरों को सूचना देने के बाद उसको सीएचसी भेजा. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसको हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया. इधर सूचना मिलते ही फोरेसिंक टीम के साथ एएसपी राजेश पांडेय मंगलपुर पहुंचे और छानबीन की. एएसपी कहना है कि युवक का उपचार जारी है. फिलहाल अब वह खतरे से बाहर है. साथ ही मामले की छानबीन जारी है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें