यूपी मेयर चुनाव 2023: बरेली में भाजपा का दांव, विपक्ष का खेल बिगाड़ने को 9 वार्ड में उतारे मुस्लिम प्रत्याशी
यूपी निकाय चुनाव में बरेली में चारों नगर पालिका में भाजपा ने पुराने प्रत्याशी या उनके परिवार के लोगों पर भरोसा जताया है. वहीं नगर निगम के 80 वार्ड के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. इसमें से 9 वार्ड में मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया है. पार्टी ने विपक्ष की रणनीति को देखकर ये निर्णय किया है.
Bareilly: भाजपा प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल मानकर सियासी रण जीतने की कोशिश में जुटी है. इस वजह से एक-एक नगर निकाय को जीतने की कोशिश है. पार्टी ने बरेली में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाया है. इसलिए 20 में से 17 नगर निकाय के घोषित टिकटों में तीन मुस्लिम को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही नगर निगम के 80 वार्ड में से 9 वार्ड में मुस्लिम कैंडिडेट पर दांव लगाया गया है. मगर, इस चुनाव में करीब छह पार्षद के टिकट काट दिए गए हैं. इसको लेकर कुछ नाराजगी बताई जा रही है.
निकाय चुनाव में बरेली में चारों नगर पालिका में पार्टी ने पुराने प्रत्याशी या उनके परिवार के लोगों पर भरोसा जताया है. नगर पालिका फरीदपुर से निवर्तमान चेयरमैन हरिओम गुप्ता के पुत्र ब्रह्मा शंकर गुप्ता, आंवला में संजीव सक्सेना, बहेड़ी नगर पालिका में अजय जयसवाल की पत्नी रश्मि जयसवाल और नवाबगंज नगर पालिका में नीरेंद्र राठौर की पत्नी प्रेमलता राठौर को टिकट दिया गया है.
इसमें नीरेंद्र और अजय जयसवाल ने 2017 में भी चुनाव लड़ा था. मगर, इस बार सीट ओबीसी महिला होने के कारण दोनों की पत्नियों को टिकट दिया है. भाजपा ने 15 में से 13 नगर पंचायतों के टिकट घोषित किए हैं. इसमें नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में मोहम्मद जफर खान, धौराटांडा में नदीम उल हसन, शीशगढ़ में नसीर अहमद की पत्नी रूही परवीन को टिकट दिया है.
इसके साथ ही नगर पंचायत सिरौली में अमित शर्मा की पत्नी निशा शर्मा, फतेहगंज पूर्वी एमडी प्रदीप अग्रवाल विशारतगंज में महेश साहू, देवरनिया में उमाकांत गंगवार, फतेहगंज पश्चिमी में आशीष अग्रवाल की पत्नी प्रीति अग्रवाल, मीरगंज में योगेंद्र गुप्ता, शेरगढ़ में बुद्धसेन मौर्य, शाही में वीरपाल मौर्य, नगर पंचायत फरीदपुर में देवदत्त की पत्नी धर्मा देवी, और एससी को सुरक्षित रिठौरा नगर पंचायत में पप्पू सागर की पत्नी सुमन सागर को टिकट दिया गया है.
नगर निगम वार्ड के प्रत्याशी घोषित, इनके कटे टिकट
भाजपा ने नगर निगम के 80 वार्ड के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसमें से 9 वार्ड में मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया है. नगर निगम के वार्ड फरीदापुर चौधरी से साजिद हुसैन, शाहबाद से जुनेद अली खान, नई बस्ती से फिज्जा अली, बिधौलिया से सलीम खान, घेर शेख फजल काजमी, एजाज नगर से अफरोज जहां, इंग्लिश गए शाहरुख खान, सूफी टोला से सबीना बी कुरेशी, चक महमूद नगर से खुर्शीदा बेगम को प्रत्याशी बनाया गया है.
इसके साथ ही बिहारीपुर सिविल लाइन से सचिन बाबू कश्यप, जाटव पुरा से गरिमा अग्रवाल, छोटी बिहार से संजू देवी, शुगर फैक्ट्री से बृजेश कुमार पाल, नेकपुर से रितिका किशोर, नवादा शेखान छंगामल मौर्य, वीर भट्टी से सौरभ कुमार, मॉडल टाउन सोनिया अतुल कपूर,नौमहला से मधु कुदेशिया, बड़ी बिहार से अरुण सिंह, कटरा चांद खां से अजय कुमार रत्नाकर, सिठौरा से चंद्र पाल आर्य, शांति विहार से श्याम सिंह चौहान, ब्रह्मपुरा से सीता पटेल, हजियापुर से अर्चना सिंह, संजय नगर से बबली पटेल, हारूनगला से गौरी पटेल रेलवे कॉलोनी से सुधा सक्सेना को टिकट दिया गया है.
वहीं कंजादासपुर से अरब सिंह यादव, आजमनगर से लक्ष्मीनारायण राजपूत, सुभाष नगर से शालिनी वर्मा, खलीलपुर से रचित गुप्ता, इंदिरा नगर से सतीश चंद्र कातिब, मौला नगर से विकास शर्मा, मढ़ीनाथ से चित्रा मिश्रा, आईवीआरआई से नरेंद्र सिंह, मथुरापुर से मीरा देवी, रहपुरा चौधरी से पूनम, स्वाले नगर से मदन लाल साहू, कटघर से सोनी सिंह, गांधी उद्यान से पुष्पेंद्र महेश्वरी, बनखंडी नाथ से मीनू राठौर, परतापुर चौधरी से कृष्णपाल राठौर, रामपुर बाग से बृजेश चंद्र मिश्रा, जौहरपुर से सुदामा देवी, नदोशी से जावित्री कश्यप, बेनीपुर चौधरी से हर्ष कुमारी, कांकर टोला से पवन वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
सहसवानी टोला से सरिता रानी, बिहारीपुर मेवरान से प्रह्लाद मेहरोत्रा, चौधरी मोहल्ला से चंद्र प्रकाश गुप्ता, आकाश पुरम से पूनम राठौर, मलूकपुर से नीरज कुमार, महेशपुर अटरिया से सोमपाल लोधी, गांधीपुरम से रामपाल गंगवार, किला छावनी से रंजीत बाल्मीकि, जोगी नवादा से बनवारी लाल, शास्त्री नगर से विनोद राजपूत, जनकपुरी से अरेंद्र अरोरा कुक्की, नगरिया परीक्षित से महेश राजपूत, बनखाना से सुशील कुमार गब्बर, रोहली टोला से अरविंद वर्मा, भूड़ से शालिनी जोहरी, फालतूगंज से निधि सक्सेना, गुलाब नगर से निधि सक्सेना और सरनिया से राम सिंह पाल प्रत्याशी हैं.
इसके अलावा शाहदाना से मंजू देवी उर्फ मग्गो देवी, कानून गोयान से कपिल कांत, चक महमूद से अजय मौर्या, साहूकारा से प्रांजल गर्ग, सिकलापुर से विनोद कुमार सैनी, सुरेश शर्मा नगर से शारदा गुप्ता, बजरिया पूरनमल से संजय राय, आवास विकास से शशि सक्सेना, खन्नू मोहल्ला से सर्वेश रस्तोगी, पीर बहोड़ा से डॉ अजय कुमार सक्सेना,आलमगिरी गंज से मुकेश सिंघल, सौदागरान से संजीव रस्तोगी मुक्की और रबड़ी टोला से शुभांकर कठेरिया को टिकट दिया गया है.
इन्हें नहीं मिला टिकट
नगर निगम के निवर्तमान पार्षद विपुल लाला, राजकुमार गुप्ता, अजय चौहान, मुकेश मेहरोत्रा और अवनीश कुमार योगी का टिकट काट दिया गया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली