यूपी मेयर चुनाव 2023 : पांच साल बाद भी 2017 के आंकड़े को छू नहीं पाए फिरोजाबाद के वोटर, भाजपा- सपा में रार
फिरोजाबाद में कुल 52.26 फीसदी मतदान हुआ. यह 2017 के चुनाव के मतदान से कुल 55.74 फीसदी से करीब तीन फीसदी कम है. कुछ वाद और छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हो गया. आप उम्मीदवार ने चुनाव की सुचिता को लेकर मतदान केंद्र पर धरना दिया.
UP Municipal Election : फिरोजाबाद नगर निगम के मेयर सहित तीन नगर पालिका परिषद,चार नगर पंचायत में छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हो गया. फिरोजाबाद में शाम पांच बजे तक 50.06 प्रतिशत वोटर मतदान कर चुके थे. शाम छह बजते ही 1104 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम (EVM) एवं बैलेटबॉक्स में बंद कर दिया गया. आखिरी वोट पड़ते ही जिला में वोटर और उम्मीदवार हार जीत के गणित लगाने में जुट गए. फिरोजाबाद के आठ नगर निकायों में सुबह सात बजे पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ मतदान प्रारंभ हुआ था. पहले घंटे में ही कई बूथों पर ईवीएम के खराब होने की शिकायतें आनी शुरू हुईं. जिला प्रशासन के इन बूथों पर मशीन सुधारने को टीम भेजनी पड़ी.प्रशासन ने हेम कान्वेंट स्कूल में 9 फर्जी मतदाताओं को पकड़ा. वहीं शहर के रसूलपुर क्षेत्र के शिव आदर्श स्कूल में भाजपा के मेयर पद के एजेंट एवं कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी के बीच हॉट-टॉक हो गई. वार्ड 19 में आप प्रत्याशी ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर धरना दिया.
सपा विधायक को सिपाही ने रोका , सीओ ने संभाला मामलाछोटा लालपुर स्थित फौरन सिंह शांति देवी इंटर कालेज में पार्षद पद के दो प्रत्याशियों के बीच फर्जी मतदान को लेकर विवाद होने के बाद पथराव हो गय. पुलिस फोर्स के पहुंचते ही पथराव करने वाले फरार हो गए. महापौर पद के लिए मतदान के बाद भाजपा,सपा व बसपा के बीच टक्कर होती दिखाई दे रही है. भाजपा के मूल वोट बैंक में निर्दलीय की सेंध ने हालत पतली कर दी है. शिकोहबाद के पाली इंटर कालेज चौराहे पर सपा एवं भाजपा समर्थको में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खदेड़ दिया. जसराना में पीठासीन अधिकारी से मिलने जा रहे सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव को सिपाही ने रोका तो काफी हंगामा हो गया. बाद में सीओ ने पहुंचकर मामले को संभाल लिया.
कामिनी राठौर- भाजपा
मशरूर फातिमा- सपा
रुखसाना बेगम- बसपा
नुजहत- कांग्रेस
मम्पी- परचम पार्टी आफ इंडिया
राजकुमारी वर्मा- आप
शशि देवी- जन अधिकार पार्टी
रजनी देवी- सुहेलदेव समाज पार्टी
नर्गिस खानम-राष्ट्रीय उलेमा पार्टी
उज्जवल गुप्ता- निर्दलीय
हेमलता राठौर- निर्दलीय
फिरोजाबाद में कहां कितने वोट पड़े