यूपी मेयर चुनाव 2023: फिरोजाबाद में मतदान आज, 2017 में जमानत जब्त कराने वाली SP BSP ने खेला मुस्लिम कार्ड
फिरोजाबाद नगर निगम में गुरुवार को सूरज निकलने से पहले ही मतदाता बूथों पर निकलेंगे को तैयार हो गये. आखिर उनको महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर भाजपा की उम्मीदवार कामिनी राठौर, सपा की मशरूर फातिमा, बसपा की रुखसाना बेगम तथा कांग्रेस की नुजहत सहित 11 उम्मीदवारों में से एक को अपना मेयर जो चुनना है.
UP Municipal Election: पिछड़ा वर्ग महिला के लिए सीट आरक्षित होने के कारण फिरोजाबाद नगर निगम में महापौर की लड़ाई सीधी न होकर त्रिकोणीय नजर आ रही है.किन्नर प्रत्याशी मम्पी किन्नर मुकाबले को दिलचस्प बना रही हैं. समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले इस शहर में 2017 से भाजपा ही शहर की सरकार चला रही है. सांसद, विधायक से लेकर हर चुनाव में कमल खिल रहा है. भाजपा ने निवर्तमान मेयर नूतन राठौर का टिकट काटकर कामिनी राठौर पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने भी मुस्लिम कार्ड खेला है.
इनसेट
मेयर और चेयरमैन प्रत्याशी एक नजर में
कामिनी राठौर- भाजपा
मशरूर फातिमा- सपा
रुखसाना बेगम- बसपा
नुजहत- कांग्रेस
मम्पी- परचम पार्टी आफ इंडिया
राजकुमारी वर्मा- आप
शशि देवी- जन अधिकार पार्टी
रजनी देवी- सुहेलदेव समाज पार्टी
नर्गिस खानम-राष्ट्रीय उलेमा पार्टी
उज्जवल गुप्ता- निर्दलीय
हेमलता राठौर- निर्दलीय
आंकड़ों में नगर निगम चुनाव
नगर निगम में वार्ड -70
कुल वोटर- 563730
पुरुष वोटर- 302409
महिला वोटर- 261321
मतदान केंद्र -187
बूथ संख्या – 458
पहले चुनाव में भाजपा के आगे सभी दल की जमानत जब्त
फिरोजाबाद नगर निगम की स्थापना सात साल पहले 2016 गठित हुआ था. 2017 के चुनाव में नूतन राठौर ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर 98932 वोट पाकर जीत हासिल की थी. उनको कुल 34.99 फीसदी वोट मिले थे. उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की उम्मीदवार मशरूर फातिमा को हराया था. फातिमा को 56536 वोट मिले थे. यह कुल वोटिंग का 19.99 फीसदी वोट था. सपा की सावित्री गुप्ता को 45925 तथा बसपा की पायल राठौर को 41528 वोट मिले थे. हालांकि सपा बसपा दोनों ही अपनी जमानत नहीं बचा सकी थीं. कांग्रेस की परवीन उर्फ शाहजहाँ परवीन तथा आप की सुनीता शर्मा भी जमानत बचा सकीं.