लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के अंत, कम मतदान तथा अपने मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी का टिकट काटकर नये चेहरे उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी को टिकट देने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने प्रयागराज में अपना परचम फहरा दिया है. भाजपा के उम्मीदवार उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी ने 235675 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. केशरवानी ने 47.66 फीसद वोट हासिल किए हैं. भाजपा उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अजय कुमार श्रीवास्तव को 129386 वोट से हरा दिया. समाजवादी पार्टी को 106289 वोट मिले हैं.
कांग्रेस यहां पर तीसरे स्थान पर रही है. कांग्रेस के प्रभा शंकर मिश्रा ने 40486 वोट हासिल किए हैं. बहुजन समाज पार्टी के सईद अहमद ने 36799 प्राईमरी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मो. नकी खान ने 24023 तथा आम आदमी पार्टी के मो० कादिर ने 14253 वोट हासिल किए हैं. इसके अलावा जन अधिकार पार्टी के नरेश मौर्या को 2928, प्रगतिशील समाज पार्टी के अजीत कुमार पटेल ने 2836 तथा परिवर्तन समाज पार्टी के कृष्ण कुमार साहू ने 3629 वोट हासिल किए. हालांकि समाजवादी पार्टी को छोड़कर हारे हुए सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.
प्रदीप कुमार को 5205, अभिलाषा गुप्ता को 3329 वोट मिले. बाल मुकुन्द ने 2562, नन्दू कल्लू -2097, मनोज कुमार उपाध्याय को 2012, डॉ नीरज 1968, राजेश कुमार -1866, गणेश जी त्रिपाठी 1696, शैलेन्द्र कुमार प्रजापति 1331, रमेश कुमार 1327 , मो नसीम हाशमी 1110 तथा निर्दलीय गुडडू गुप्ता ने 975 वोट हासिल किए.
विजेता (47.66%)
निकटतम प्रतिद्वंदी (21.5%)
जमानत जब्त (30.42%)
नोटा (0.42%)
निकटतम प्रतिद्वंदी (6.75%)
अन्य सभी उम्मीदवार (9.55%)
विजेता (14.94%)
अनुपस्थित मतदाता (68.65%)
नोटा (0.42%)