20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra Metro News: ताजनगरी में मेट्रो का निर्माण कर रहे अफसरों को कड़ी फटकार, एमडी कुमार केशव ने कही ये बात

ताजनगरी आगरा में पहुंचे उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक कुमार केशव ने निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान बरती जा रही शिथिलता पर अपनी नाराजगी जाहिर की. और अधीनस्थों को फटकार लगाते हुए समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

Agra News: ताजनगरी में मेट्रो का काम बड़ी तेजी से चल रहा है कुछ समय बाद लोगों को मेट्रो में घूमने का अवसर मिलेगा. इसके लिए शुक्रवार को यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक कुमार केशव आगरा पहुंचे. जहां पर उन्होंने फतेहाबाद रोड पर चल रहे मेट्रो डिपो के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

समय से काम पूरा नहीं तो होंगे जिम्मेदार

ताजनगरी आगरा में पहुंचे उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक कुमार केशव ने निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान बरती जा रही शिथिलता पर अपनी नाराजगी जाहिर की. और अधीनस्थों को फटकार लगाते हुए समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी समय से काम पूरा करना है. अगर समय से काम पूरा नहीं हो सका तो हम इसके जिम्मेदार होंगे. इसलिए अधीनस्थों को फटकार लगाना भी जरूरी है ताकि वह समय से काम करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए.

अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन बनना शुरू होगा

एमडी कुमार केशव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि जल्दी ही पुरानी मंडी चौराहे पर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन व टनल का काम शुरू हो जाएगा. जिसके लिए जिस कंपनी से टेंडर हुआ है वह आज आगरा में आ गई है. उनसे वार्ता करनी है. इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और अपना काम जल्द शुरू करेंगे.

3 किलोमीटर का ट्रैक और तैयार होगा

यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने बताया कि अभी आगरा के लोगों को मेट्रो मिलने में थोड़ा समय लगेगा. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे को भी ट्रायल करने के लिए कम से कम 6 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक चाहिए होता है. अभी 3 किलोमीटर का ट्रैक और तैयार करना है जो जामा मस्जिद तक पहुंचेगा. उसके बाद ही मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे अपना ट्रायल कराएगा. जिसके बाद मेट्रो के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें