UP MLC Chunav 2022: बैलेट बॉक्स में बंद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 12 अप्रैल को होगा हार-जीत का फैसला

UP MLC Chunav 2022: आगरा फिरोजाबाद के एमएलसी चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में रहे. देर शाम को फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में 25 बूथों की मतपेटिकाएं जमा हो गई. चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2022 7:07 AM

UP MLC Chunav 2022: उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 में शनिवार को जमकर मतदान हुआ. आगरा-फिरोजाबाद जिले में 3922 वोटर थे जिसमें 3846 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 2271 पुरुष और 15 से 15 महिला वोटर शामिल रहे आगरा में 4 बजे तक 98.88% और फरीदाबाद में 96.87% मतदान संपूर्ण हुआ.

आगरा फिरोजाबाद के एमएलसी चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में रहे. देर शाम को फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में 25 बूथों की मतपेटिकाएं जमा हो गई. चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी. आपको बता दें चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे, सपा प्रत्याशी डॉ दिलीप यादव, निर्दलीय प्रत्याशी हशनु राम अंबेडकरी, विमल कुमार और प्रवीण कुमार मैदान में थे. एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह 8 बजे से नगर निगम और आगरा के 15 ब्लॉक कार्यालय में शुरू हुआ. नगर निगम में केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉक्टर धर्मपाल सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया. सुबह 10 बजे तक आगरा में 28.61% मतदान हुआ.

Also Read: Aligarh: रेप पर विवादित पाठ बढ़ाने वाले AMU के प्रोफेसर की बढ़ी मुश्किलें, अब इंक्वायरी कमेटी करेगी जांच

जिले में दोपहर 12 बजे मतदान प्रतिशत 77.57% पहुंच गया. जबकि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने भी वोटरों के बढ़ते हुए कदम को नहीं रोक पाया. यही वजह रही कि दोपहर 2 बजे जिले में 95.26% मतदान संपूर्ण हुआ और तीसरे पहर 4 बजे तक यह प्रतिशत 98.88 पहुंच गया. डीएम प्रभु एन सिंह के अनुसार जिले की किसी भी बूथ पर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ.

जिले के करीब 7 बूथ ऐसे रहे जहां पर शत प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें बरौली अहीर, अकोला, पिनाहट, फतेहाबाद, खेरागढ़, जगनेर और सैयां ब्लॉक शामिल है.

Next Article

Exit mobile version