UP MLC Election : होली के बाद 21 मार्च को अलीगढ़-हाथरस (Aligarh News) स्थानीय एमएलसी सीट पर नामांकन के लिए अंतिम दिन है. अभी तक अलीगढ़ में एक भी नामांकन नहीं हुआ, जबकि 14 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं.
21 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन… होली के बाद 19, 20 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के कारण 21 मार्च को अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए नामांकन का अंतिम दिन है, उसी दिन नामांकन पत्र खरीदकर भाजपा, सपा और निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करेंगे. पहले 19 मार्च तक नामांकन होने थे, पर नामांकन के लिए 2 दिन बढ़ा दिए गए थे. फिर भी अलीगढ़ में अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है.
14 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र… अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए पहले दिन 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे थे, जिसमें केशव देव, नीरज कुमार चौधरी, सुल्तान, रवि शर्मा, विजेंद्र सिंह शामिल हैं. दूसरे दिन भाजपा, सपा, निर्दलीय 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे थे. इसमें भाजपा से चौधरी कल्याण सिंह, चौधरी सत्यपाल सिंह, सपा से जसवंत सिंह, निर्दलीय ओमवीर सिंह, मनोज सिंह, सुभाष चंद्र, निर्दलीय सुनील सिंह, कृष्ण पाल सिंह, कुंवर पाल सिंह शामिल हैं. इस तरह अलीगढ़ व हाथरस के 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं.
सपा से जसवंत सिंह, लोकदल से सुनील सिंह लड़ेंगे चुनाव…. अलीगढ़ हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए समाजवादी पार्टी से जसवंत सिंह चुनाव लड़ेगे. जसवंत सिंह इसी सीट पर सपा से एमएलसी रह चुके हैं. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह पहले तीन बार स्थानीय एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार भी सुनील सिंह चुनाव लड़ेगे. दोनों ने नामांकन पत्र खरीद लिए हैं.
भाजपा से प्रत्याशी नहीं हुआ घोषित… अलीगढ़ हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए भाजपा से अभी किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. भाजपा की ओर से 8 लोगों ने दावेदारी की है. भाजपा से चौधरी कल्याण सिंह, चौधरी सत्यपाल सिंह ने तो नामांकन पत्र भी खरीद लिए हैं. एक-दो दिन में भाजपा प्रत्याशी घोषित कर सकती है. अलीगढ़ हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए भाजपा जाट प्रत्याशी पर दांव खेल सकती है.
अलीगढ़-हाथरस जिले के 3530 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे, जिसमें अलीगढ़ की मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 9 नगर पंचायत अध्यक्ष, 70 नगर निगम पार्षद, 50 नगर पालिका सदस्य, 104 नगर पंचायत सदस्य, 45 जिला पंचायत सदस्य, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 867 ग्राम प्रधान, 7 विधायक, अलीगढ़ सांसद वोट डालेंगे. हाथरस जिले के 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 54 नगर पालिका सदस्य, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष, 84 नगर पंचायत सदस्य, 24 जिला पंचायत सदस्य, 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 463 ग्राम प्रधान, 3 विधायक और हाथरस सांसद वोट डालेंगे.