Varanasi News: स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव-2022 के लिए शुक्रवार को पहड़िया मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी के पहले सभी पोलिंग ऑफिसर्स और टीम को ब्रीफ किया. 9 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन से सम्बंधित ट्रेनिंग देते हुए उन्होंने सभी प्रक्रिया की जानकारी दी.
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि एमएलसी चुनाव के लिए वाराणसी में 11 बूथ बनाये गए हैं. पहड़िया मण्डी में सभी 11 पीठासीन तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को एक-एक बारीकियों से अवगत कराया गया. सभी चीजों की थर्ड ट्रेनिंग दी गयी. उसके बाद उन्हें छोटी गाड़ियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के स्कार्ट के साथ रवाना किया गया है. ये सभी रात्रि में वहीं पर विश्राम करेंगे.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ट्रेनिंग के दौरान ऐसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत पर ज़ोर दिया जहां से किसी भी प्रकार से गलतियां हो सकती हैं तथा मतदान के दौरान किसी मतदाता द्वारा अनजाने में अथवा जानबूझ कर कोई गड़बड़ी की जा सकती हो। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पीठासीन अधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जिला प्रशासन तथा निर्वाचन कंट्रोल रूम के बीच कम्युनिकेशन लगातार बना रहना चाहिए जिससे किसी प्रकार की कोई सूचना/जानकारी का आदान प्रदान तुरन्त किया जा सके।
Also Read: Varanasi News: गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद बनारस में भी अलर्ट, काशी विश्वनाथ मंदिर की बढ़ी सुरक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पोलिंग होगी. उसके सम्बन्ध में भी इन्हें सारी जानकारी दे दी गयी है. हर बूथ पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट सीनियर एसीएम/एसडीएम को बनाया गया है. उनको भी ब्रीफ़िंग देकर आज शाम में वहां भेजा जाएगा. ये कल सारे दिन पोलिंग बूथ पर बने रहेंगे. इसके अलावा, काफी मात्रा में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल/सेक्टर पुलिस टीमें बना दी गयी हैं, जो बूथ और उसके आस-पास भ्रमणशील रहेंगे और लॉ एन्ड ऑर्डर स्थिति को बनाये रखने में सहयोग देंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि तीन जिलों की इस सीट पर यहां से सिर्फ वाराणसी की पोलिंग पार्टियां रवाना की गयी हैं. इसके अलावा चंदौली और भदोही की पोलिंग पार्टियों की रवानगी वहां से की गयी है. कल जब मतदान संपन्न हो जाएगा तो भदोही और चंदौली से भी पोलिंग पार्टियां मतपेटिकाएं वाराणसी पहड़िया मंडी में जमा करवाने के लिए आएंगी. उसके बाद यहीं 12 अप्रैल को मतगणना होगी.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी में चोरों के हौसले बुलंद, मंदिर में दर्शन करने आई वृद्ध महिला का उड़ाया मंगलसूत्र
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव की वाराणसी सीट के लिए 4949 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 26 बूथ हैं, जिसमें वाराणसी में 11, चंदौली में 9 और भदोही में 6 बूथ पर पोलिंग होगी. कुल तीन कैंडिडेट मैदान में हैं. 12 तारीख को दो से तीन घंटे में मतगणना समाप्त हो जाएगी और परिणाम आ जाएगा.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी