UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना, बीजेपी और सपा में मुख्य मुकाबला
UP MLC Election 2022: प्रयागराज और कौशांबी एमएलसी सीट के लिए 5102 जनप्रतिनिधि 9 अप्रैल को मतदान करेंगे. मतदान के लिए दोनों जिलों में 33 बूथ बनाए गए हैं.
UP MLC Election 2022: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को इलाहाबाद कौशांबी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाये.
मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
जिलाधिकारी संजय खत्री ने कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थलों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. प्रत्येक मतदेय स्थल के गेट पर ही मतदाता की जांच कर ली जाये. उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया को सकुशल एवं निष्पक्ष कराये जाने के निर्देश दिये. इस अवसर पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
Also Read: Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने RO- ARO नियुक्ति पत्रों पर लगाई रोक, प्रशासन से मांगा जवाब
5102 जन प्रतिनिधि करेंगे मतदान
गौरतलब है कि इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी सीट के लिए 5102 जनप्रतिनिधि 9 अप्रैल को मतदान करेंगे. मतदान के लिए दोनों जिलों में 33 बूथ बनाए गए हैं. वहीं प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी से केपी श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी से वासुदेव यादव और कमल कुमार मिश्रा, धर्मराज, अभिषेक कुमार निर्दलीय चुनावी मैदान में है. 12 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जायेंगे. चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा.
Also Read: Prayagraj News: MNNIT के छात्र को AMAZON से मिला 1. 18 करोड़ का ऑफर, भाई भी है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज