26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2022: बरेली-रामपुर सीट पर सपा ने मशकूर अहमद को बनाया कैंडिडेट, BJP में इस नाम की चर्चा

UP MLC Election 2022: बरेली-रामपुर सीट पर सपा ने मशकूर अहमद 'मुन्ना' को कैंडिडेट बनाया है. वहीं, भाजपा में कई दावेदार हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा घनश्याम लोधी के नाम की है.

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट (एमएलसी) के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को मशकूर अहमद ‘मुन्ना’ को कैंडिडेट बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मशकूर अहमद ‘मुन्ना’ को प्रत्याशी बनाने के लिए पत्र जारी किया है. भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, भाजपा में एमएलसी कैंडिटेट के लिए सबसे प्रमुख दावेदार घनश्याम लोधी हैंं. यह पिछली बार सपा से जीते थे. मगर, कुछ समय पहले ही भाजपा में आ गए हैं.

एमएलसी चुनाव के लिए मतदान 9 अप्रैल को

इसके साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष महाराज सिंह, रविंद्र सिंह राठौर, बहोरन लाल मौर्या, सुधीर मौर्य, सिद्धराज सिंह के नाम की भी चर्चा है. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 15 मार्च से नामांकन शुरू हो गए हैं. यह नामांकन 19 मार्च तक बरेली कलेक्ट्रेट में चलेंगे. 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच, 23 मार्च को नाम वापसी है. नौ अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को मतगणना होगी. बरेली-रामपुर सीट पर 28 बूथ हैं. इसमें बरेली में 21 और रामपुर में सात बूथ पर मतदान होगा.

Also Read: UP Chunav Results 2022: बरेली ने काट दी ओवैसी के पतंग की डोर, डेढ़ फीसद वोट भी नहीं ले पाई AIMIM
बरेली-रामपुर सीट पर 4808 वोट

इस एमएलसी सीट पर बरेली और रामपुर में 4808 वोट है. एमएलसी सीट पर प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर निगम और निकायों के सभासद व पार्षद, विधायक और सांसद मतदान करेंगे.

Also Read: MLC Election Process: विधानसभा में जो मजबूत विधान परिषद में उसी का जलवा, जानें एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया
एमएलसी चुनाव से जुड़ी प्रमुख बातें

  • एमएलसी चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 30 साल होनी चाहिए.

  • एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं.

  • एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं.

  • 1/12 सदस्यों को शिक्षक और 1/12 सदस्यों को रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनते हैं.

100 में से 38 सदस्यों को विधायक चुनते हैं

यूपी में विधान परिषद के 100 में से 38 सदस्यों को विधायक चुनते हैं. वहीं, 36 सदस्यों को स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और नगर निगम या नगरपालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि चुनते हैं. 10 मनोनीत सदस्यों को राज्यपाल नॉमिनेट करते हैं. इसके अलावा 8-8 सीटें शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें