मुरादाबाद: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात में पहुंचा ट्रक चालक, ससुराल वालों ने लाठियों से पीटकर मार डाला
मुरादाबाद में एक ट्रक चालक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए आधी रात में उसके घर पहुंच गया. जानकारी होने पर ससुराल वालों ने उसकी लाठियों से जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं युवक के परिजनों के मुताबिक महिला ने ही रुपये के लेनदन को लेकर उसे घर बुलाया था.
Moradabad News: यूपी में मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना इलाके में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे व्यक्ति को महिला के ससुराल वालों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
थाना कुंदरकी में मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे के करीब रात दो बजे गांव का एक व्यक्ति अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा गया. परिजनों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को देख लिया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया.
प्रेमी को पिटता देख महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और डायल 112 के जरिए पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को परिजनों से मुक्त कराया. युवक के जख्मी होने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक मृतक जीशान के भाई ग्राम कमालपुर फतेहाबाद निवासी कर्रार ने प्रकरण को लेकर तहरीर दी है. इसमें कहा गया कि सोमवार की रात गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी ने उसके छोटे भाई जीशान को रुपये के लेनदन को लेकर अपने घर बुलाया था. वहां किसी बात को लेकर सोहेल, सोहेब, इमरान और मुकर्रब ने उसके भाई को बुरी तरह से मारा पीटा.
इसकी वजह से भाई को गंभीर चोटें आईं थी. जीशान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जीशान की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. परिवार में तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था. दो माह पहले उसके पिता का भी देहांत हो चुका है. वहीं जीशान जिस महिला के घर गया था, वह तीन बच्चों की मां है.
प्रकरण में पुलिस ने जीशान के भाई की तहरीर के आधार आरोपित सोहेल, सोहेब, इमरान और मुकर्रब के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया. कुंदरकी थाना पुलिस के मुताबिक दो आरोपितों इमरान और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य दो नामजद लोगों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा, उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.