यूपी नगर निकाय चुनाव : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के आरक्षण की आपत्ति दाखिल करने का आज (गुरुवार) अंतिम दिन है. निकाय चुनाव लड़ने वाले दावेदार आरक्षण में बदलाव की उम्मीद लगाएं हैं. यह दावेदार 6 अप्रैल की शाम तक आपत्ति दाखिल कर सकते हैं. 30 मार्च यानी पिछले गुरुवार की शाम को आरक्षण घोषित किया गया था.
इस बार के आरक्षण ने सियासी सूरमाओं का गणित बिगाड़ दिया है, जो सीट अनारक्षित (सामान्य) थी. वह ओबीसी, एससी को रिजर्व हो गई हैं. इसके साथ ही एससी, ओबीसी को रिजर्व सीट सामान्य हो गई हैं. इससे महीनों से चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे नेताओं को बड़ा झटका लगा है. उनको चुनाव से पहले ही आरक्षण ने बाहर कर दिया है. पिछले वर्ष 3 दिसंबर को घोषित आरक्षण में बरेली की 20 नगर निकाय में एक भी ओबीसी और एससी को रिजर्व नहीं थी. मगर, 30 मार्च को घोषित आरक्षण में नगर पंचायत रिठौरा एससी को रिजर्व हो गई. इसके साथ ही नगर पालिका फरीदपुर और बहेड़ी ओबीसी हो गई. यहां के सामान्य जाति के दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर गया. ऐसे दावेदारों के पास अंतिम मौका आपत्ति है.
बरेली नगर निगम की मेयर सीट, 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत के अध्यक्ष (चेयरमैन) पद का आरक्षण बदलने को आपत्ति दाखिल कर सकते हैं. दावेदार यह आपत्ति 6 अप्रैल की शाम 6:00 बजे तक नगर विकास अनुभाग-1 बापू भवन उत्तर प्रदेश सचिवालय की मेल पर, लिखित आपत्तियां व्यक्तिगत रूप से उत्तर प्रदेश सचिवालय के गेट नंबर 9 पर रिसीव करा सकते हैं. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के वार्ड की आपत्ति डीएम ऑफिस में दाखिल होंगी.
निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर एक बार फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. बुधवार को हुई सुनवाई में गुरुवार को आरक्षण पेश करने को कहा गया है. इसी तरह की याचिकाओं के कारण 28 दिसंबर, 2022 को भी चुनाव टल गया था. यह ही स्थिति एक बार लग रही है. मगर, चुनाव नहीं टलते हैं, तो फिर चुनाव की अधिसूचना 12 से 13 अप्रैल में लग सकती है. इससे चुनाव मई में होंगे.
Also Read: बरेली में पेड़ पर लटका मिला ‘ डॉक्टर ‘ का शव, हत्या की आशंका, दो युवक, और दो महिलाओं ने की खुदकुशी, जानें वजह.
नगर निगम की मेयर सीट एक बार फिर अनारक्षित हो गई है. यह पहले भी अनारक्षित थी. इसके साथ ही नगर पालिका फरीदपुर ओबीसी और बहेड़ी, नवाबगंज का चेयरमैन पद ओबीसी महिला को रिजर्व हो गया. यह पहले अनारक्षित थीं, जबकि नगर पालिका आंवला अनारक्षित हो गई है. नगर पंचायत रिठौरा एससी महिला को पहली बार रिजर्व हुई है. यह पहले ओबीसी थी. नगर पंचायत फरीदपुर, धौराटांडा, रीछा, शेरगढ़ ओबीसी, देवरनिया, ठिरिया निजावत खां, सेंथल, फतेहगंज पूर्वी, विशारतगंज, शाही, मीरगंज अनारक्षित हो गई हैं. नगर पंचायत सिरौली, और फतेहगंज पश्चिमी महिला, नगर पंचायत शीशगढ़ का चेयरमैन पद ओबीसी महिला हो गया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली