यूपी नगर निकाय चुनावः कानपुर में आज से नामांकन शुरू, रहेगा रूट डायवर्जन, जानें कौन-से रास्ते रहेंगे बंद

यूपी नगर निगम में नामांकन की तैयारी पूरी हो गई है. नामांकन के दौरान पल-पल की निगरानी के लिए मेन गेट से प्रमिला सभागार तक 28 कैमरे लगाए गए हैं. वहीं शहर में नामांकन के चलते आज नगर निगम के आसपास के इलाके में डायवर्जन रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 9:16 AM

यूपी नगर निकाय चुनावः नगर निकाय के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सार्वजनिक सूचना रविवार को जारी कर दी. सुबह 11 से तीन बजे तक कानपुर नगर निगम मुख्यालय, बिल्हौर और घाटमपुर तहसील में नामांकन फॉर्म जमा किए जा सकेंगे. एक प्रत्याशी नामांकन के लिए चार सेट दाखिल कर सकता है.

मेन गेट से प्रमिला सभागार तक 28 कैमरे लगाए गए

नगर निगम में नामांकन की तैयारी पूरी हो गई है. सभी कमरों के बाहर बोर्ड व साइनेज लगवाए गए. जिससे प्रत्याशियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. नामांकन के दौरान पल-पल की निगरानी के लिए मेन गेट से प्रमिला सभागार तक 28 कैमरे लगाए गए हैं. वहीं शहर में नामांकन के चलते आज नगर निगम के आसपास के इलाके में डायवर्जन रहेगा. यह व्यवस्था सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लागू रहेगी.

यहां पर रहेगा डायवर्जन

  • कोकाकोला चौराहे से आने वाले वाहन अशोक नगर चौराहा से मोतीझील गेट में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.ऐसे वाहन अशोकनगर से दाहिने मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहा होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे.

  • ईदगाह चौराहा की ओर से आने वाले वाहन मोतीझील मेट्रो स्टेशन से बाए मुड़कर केडीए की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन आरसी होटल चौराहे से सीधे गोल चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे .

  • ईदगाह चौराहा की ओर से आने वाले वाहन आरसी होटल चौराहे से बाय मुड़कर मोतीझील की ओर नहीं प्रवेश कर सकेंगे. ये वाहन आरसी होटल से आगे गोल चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: आगरा में प्रमुख दलों के मेयर प्रत्याशी घोषित, नामांकन का आज अंतिम दिन, जानें सियासी समीकरण
यहां पर होगी पार्किंग

  • मोतीझील के अंदर कारगिल पार्किंग में पार्षद, महापौर, सभासद प्रत्याशी वाहन पार्क करेंगे व लाजपत भवन के अंदर पार्किंग की व्यवस्था है.

  • नगर निगम चौकी के मोतीझील के मैदान में नामांकन ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की पार्किंग होगी.

  • लस ग्राउंड पार्किंग मोतीझील के अंदर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की पार्किंग होगी.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version