बरेली की आंवला नगर पालिका में सपा के आबिद अली, नवाबगंज- बहेड़ी में भाजपा की जीत, जानें निकायों का रिजल्ट
बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा के उमेश गौतम की जीत के बाद जिले की 4 नगर पालिका और 15 पंचायत के भी रिजल्ट आने लगे लगे हैं. बरेली की आंवला में सपा, नवाबगंज और बहेड़ी में भाजपा, फरीदपुर में सपा के बागी प्रत्याशी की जीत की बात सामने आई है.
यूपीः बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा के उमेश गौतम की जीत के बाद जिले की 4 नगर पालिका और 15 पंचायत के भी रिजल्ट आने लगे लगे हैं. बरेली की आंवला में सपा, नवाबगंज और बहेड़ी में भाजपा, फरीदपुर में सपा के बागी प्रत्याशी की जीत की बात सामने आई है. नगर पंचायत सिरौली में पहली बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
आंवला नगर पालिका परिषद से सपा प्रत्याशी आबिद अली ने भाजपा प्रत्याशी को 788 वोट से हराकर जीत दर्ज की है. वह पिछली बार चुनाव हार गए थे. नगर पालिका परिषद नवाबगंज की भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता राठौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी गुलनाज को 4468 मतों से हराया है.
बरेली की शाही नगर पंचायत से भाजपा के वीरपाल मौर्य ने चेयरमैन पद पर जीत हासिल की. शाही के इतिहास में पहली बार कमल खिला है, तो वहीं विजयी प्रत्याशी के वार्ड से बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. फतेहगंज पूर्वी में निर्दलीय प्रत्याशी संजय पाठक ने भाजपा के प्रदीप अग्रवाल उर्फ पप्पू भैया को 356 वोटों से हराया. संजय पाठक को 1994 वोट मिले.
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल को 1638, सपा प्रत्याशी शब्बीर अहमद को 1446 वोट मिले, फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत सीट से स्मैक तश्कर कल्लू डान की की पत्नी इमराना बेगम ने जीत दर्ज की है. दो दिन पहले ही पुलिस ने इमराना के पति को गिरफ्तार किया था. देवरनिया नगर पंचायत से कलीम अंसारी भाजपा प्रत्याशी को चुनाव हराकर चेयरमैन बने.
नगर पालिका फरीदपुर में सपा के बागी प्रत्याशी शराफत जरी वाले ने जीत दर्ज की थी. यहां से सपा ने शराफत सेठ को समर्थन किया था. मगर, सपा का सिंबल साइकिल शराफात जरी वाले के पास था. नगर पालिका बहेड़ी में भाजपा प्रत्याशी रश्मि जयसवाल ने जीत दर्ज की है, लेकिन अभी प्रशासन की तरफ से पुष्टि नहीं की है. शीशगढ़ नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी नीलोफर ने जीत दर्ज की है. सेंथल नगर पंचायत निवर्तमान कंबर एजाज शानू, मीरगंज नगर पंचायत से मुन्नू गुप्ता जीते हैं. सिरौली नगर पंचायत से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी की पत्नी की जीत होने की बात सामने आई है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली