कानपुर निकाय चुनावः आज होगा 1168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 160 टेबल पर शुरू हुई मतगणना

यूपी नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. कानपुर के 1168 प्रत्याशियों ने निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमाया है. उनकी किस्मत का फैसला आज है. नौबस्ता गल्ला मंडी में सुबह 8 बजे से 160 टेबिलों पर मतगणना शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2023 8:45 AM

यूपी निकाय चुनावः उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. कानपुर के 1168 प्रत्याशियों ने निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमाया है. उनकी किस्मत का फैसला आज है. नौबस्ता गल्ला मंडी में सुबह 8 बजे से 160 टेबिलों पर मतगणना शुरू हो गई है. चार चबूतरों में महापौर व पार्षद और एक में बिठूर नगर पंचायत की मतगणना हो रही है. 12 बजे से पार्षदी के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. वहीं महापौर का रिजल्ट चार बजे तक सामने आएगा. नगर निगम और बिठूर की मतगणना नौबस्ता गल्ला मंडी, घाटमपुर नगर पालिका की मतगणना जनता इंटर कॉलेज और शिवराजपुर व बिल्हौर की मतगणना बीआरडी इंटर कॉलेज में हो रही है. मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलट से हुई है.

3480 पोस्टल बैलट की शुरू हुई गिनती

मतगणना की शुरुआत सबसे पहले पोस्टल बैलेट से होगी हुई. महापौर व पार्षद के 1608-1608 मत पड़े हैं. घाटमपुर में नगर पालिका अध्यक्ष के 79-79, बिल्हौर में पालिका अध्यक्ष में 26-26, बिठूर में नगर पंचायत अध्यक्ष के 12-12 और शिवराजपुर में 15-15 मत पोस्टल बैलेट से पड़े हैं. सभी पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है. पोस्टल बैलट की मतगणना के बाद ईवीएम व मतपत्र की गिनती शुरू होगी.

Also Read: UP Nikay Chunav 2023: कानपुर में मतगणना के दिन बदला रहेगा यातायात, जानें अपने एरिया का ट्रैफिक प्लान
200 मीटर की परिधि में नहीं खुली दुकानें

बता दें कि प्रशासन के सख्त चेतावनी पर मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में दुकानें बन्द है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी निगरानी की जा रही है. मतगणना स्थल पर कर्मचारियों, उम्मीदवारों, मीडिया कर्मियों को अलग-अलग गेट से प्रवेश दिया जा रहा है.

कानपुर में कुल प्रत्याशी मैदान पर

  • महापौर प्रत्याशी – 13

  • पार्षद प्रत्याशी – 851

  • नगर पंचायत बिठूर अध्यक्ष – 8

  • नगर पंचायत बिठूर सभासद – 40

  • नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष- 20

  • नगर पंचायत शिवराजपुर सभासद- 52

  • नगर पालिका बिल्हौर अध्यक्ष – 20

  • नगर पालिका बिल्हौर सभासद – 73

  • नगर पालिका घाटमपुर अध्यक्ष – 7

  • नगर पालिका घामटपुर सभासद – 101

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version