यूपीः आगरा में 4 मई को प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. ऐसे में 3 मई को नवीन गल्ला मंडी स्थल से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी जाएगी. जिसकी वजह से मंडी समिति रोड पर वाहनों का भारी दबाव रहेगा. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन मई सुबह 7:00 बजे और 4 मई शाम 4:00 बजे से पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम मशीन जमा होने तक डायवर्जन जारी किया है. कल से सभी पोलिंग पार्टियां मंडी समिति स्थल से ईवीएम मशीन लेकर मतदान स्थल पर रवाना होंगी.
-
जनपद मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से रमाडा कट से इनर रिंग रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-
नवीन गल्ला मण्डी समिति के आस-पास यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर जनपद फिरोजाबाद की ओर से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-
नवीन गल्ला मण्डी समिति के आस-पास यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर जनपद फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पैट्रोल पम्प से नुनिहाई तिराहा से एत्माद्दौला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-
जनपद मथुरा की तरफ से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेढ़ी बगिया चौराहा से सौ फुटा मार्ग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-
अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) जिन्हें फिरोजाबाद, कानपुर एवं मथुरा की ओर जाना है, वह टेढ़ी बगिया से सौ फुटा रोड से होते हुए शहादरा चुंगी होकर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
-
रामबाग चौराहा से बजरंग पेट्रोल पम्प के मध्य एनएच-19 पर नगर निकाय मतदान कार्य में लगे वाहन ही आवागमन कर सकेंगे.
Also Read: आगरा: पुष्पांजलि हाइट्स के दो फ्लैट में आग लगने से हड़कंप, लाखों का नुकसान, दो दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ी
नवीन अनाज मण्डी समिति पर कल यानी दिनांक 03 व 04 मई को अनाज मण्डी परिसर की ओर जाने के लिए (वाटर वर्क्स से फिरोजाबाद साइड ) सुधा नर्सरी के सामने बैरियर पर मतदान कर्मी, पुलिसकर्मी अपना ड्यूटी पास दिखाकर नवीन अनाज मण्डी की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार ( फिरोजाबाद) की ओर से आने वाले मतदान कर्मी, पुलिसकर्मी झरना नाला बैरियर पर अपना ड्यूटी पास दिखाकर नवीन अनाज मण्डी की ओर आ सकेंगे.