यूपी निकाय चुनावः तीन हजार कर्मचारी कराएंगे कानपुर में मतदान, कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

यूपी नगर निकाय चुनावः कानपुर में आगामी 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव में 600 पोलिंग पार्टियों में करीब तीन हजार कर्मचारी मतदान करवाएंगे. तीन पालियों में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 से 2 बजे तक है

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2023 12:42 PM
an image

यूपी नगर निकाय चुनावः कानपुर में आगामी 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव में 600 पोलिंग पार्टियों में करीब 3 हजार कर्मचारी मतदान करवाएंगे. इसके लिए आज से इन कर्मियों को 6 मई तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. तीन पालियों में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 से 2 बजे तक और तीसरी पाली शाम 3 बजे से पांच बजे तक के बीच में होगा.

EVM संचालित कर दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम से पहले डीएम विशाख जी अय्यर की अध्यक्षता में सभी मास्टर्स ट्रेनर को विकास भवन सभागार में दोबारा प्रशिक्षित किया गया है. इसके साथ ही डीएम ने बताया कि मतदान अधिकारी चतुर्थ जो कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे. इसके अलावा पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को विशेष प्रशिक्षण दिया जाए. और सभी पोलिंग पार्टी को ईवीएम संचालित कराकर ही प्रशिक्षित किया जाए.

160 टेबल पर होगी गिनती

कानपुर में निकाय चुनाव में होने वाली 13 मई को मतगणना के दोपहर 1 बजे से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. नौबस्ता गल्ला मंडी में 160 टेबल मतगणना के लिए लगाई जाएगी. जहां महापौर और पार्षदों के वोटों की गिनती होंगी. गल्ला मंडी के चार चबूतरे निर्धारित किए गए हैं. हर चबूतरों को दो भांगों में बांटा गया है.

Also Read: कानपुर: सपा विधायक इरफान के घर पहुंचे शिवपाल यादव, बोले- गलत तरीके से फंसाया गया, पार्टी हर संभव लड़ेगी लड़ाई

बताते चलें कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. दोपहर के 1 बजे से रुझान आना भी शुरू हो जाएगे. मतगणना के लिए जो चबूतरे निर्धारित किए गए है. उनमें दाएं ओर पार्षद और बाएं ओर महापौर के लिए मतगणना होगी. महापौर के लिए 80 और पार्षद के लिए 80 टेबिल लगाई जाएंगी.

Exit mobile version