यूपी नगर निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए सोमवार को 1107 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. बरेली नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कुलभूषण त्रिपाठी (केबी त्रिपाठी), निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुर्मांचल नगर निवासी संजय कुमार, बिहारीपुर के चमन मठिया की रेनू रावत, मढ़ीनाथ के मनोज विकट, गणेशनगर के राजेश कुमार ने नामांकन पत्र खरीदे, शास्त्रीनगर निवासी भूपेंद्र कुमार मौर्य का नामांकन पत्र शास्त्रीनगर की विनीता रानी ने खरीदा. पहले दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मेयर, नगर निकायों के अध्यक्ष और पार्षद-सभासद पदों के लिए 1107 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं.
बरेली की नवाबगंज नगर पालिका में अध्यक्ष (चेयरमैन) पद के लिए 13, नगर पालिका बहेड़ी में 17, नगर पालिका फरीदपुर में 5, नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए नवाबगंज में 56, फरीदपुर में 110, आंवला में 69 नामांकन पत्र खरीदे गए. इसी तरह से नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए ठिरिया निजावत खां में 30, रिठौरा में 9, धौराटांडा में 7, सेंथल में 3, फतेहगंज पूर्वी में 2, रिछा में 7, शेरगढ़ में 8, विशारतगंज में 14, सिरौली में 10, मीरगंज में 11, फतेहगंज पश्चिमी में 10, शाही में 6, शीशगढ़ में 6 नामांकन पत्र खरीदे गए.
नगर पंचायतों में सदस्य पद के लिए ठिरिया निजावत खां में 20, रिठौरा में 59, धौराटांडा में 63, सेंथल में 14, फतेहगंज पूर्वी में 7, फरीदपुर में 38, रिछा में 44, देवरनियां में 60, शेरगढ़ में 47, विशारतगंज में 27, सिरौली में 6, मीरगंज में 40, फतेहगंज पश्चिमी में 32, शाही में 18, शीशगढ़ में 17 नामांकन पत्रों की खरीदारी हुई है. अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले दिन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है.
पहले दिन नगर निगम से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायत के दावेदारों ने नामांकन पत्र की खरीद की है. मगर, एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है.
नगर निकाय चुनाव के दावेदार, और समर्थकों की भीड़ से कलेक्ट्रेट सुबह से गुलजार था.इसके साथ ही बरेली कॉलेज में काफी भीड़ थी.बरेली नगर निगम, नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा, धौराटांडा के दावेदारों का नामांकन बरेली कॉलेज में होगा.मगर, बाकी निकायों का नामांकन तहसील मुख्यालयों पर होगा.लोगों की भीड़ के कारण खाने पीने की दुकानों पर काफी बिक्री हुई.
Also Read: यूपी नगर निकाय चुनाव: बसपा ने जारी की मेयर के उम्मीदवारों की सूची, 10 उम्मीदवारों में 6 प्रत्याशी मुसलमान
बरेली में नामांकन प्रक्रिया 24 अप्रैल तक चलेगी. इस बीच पर्चे खरीदने के साथ दाखिल भी किए जा सकेंगे. नामांकन कक्ष में आरओ, एआरओ पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहे.नगर निगम के 80 वार्डों के पार्षद पदों के लिए भी 215 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली