UP: भाजपा-सपा के ‘बागी’ बढ़ाएंगे टेंशन, टिकट कटने के बाद बसपा, कांग्रेस और निर्दलीय के रूप में कराया नामांकन

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 को लोकसभा चुनाव 2024 सेमीफाइनल माना जा रहा है. जिसके चलते भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा निकाय चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे हैं. टिकट कटने से खफा दावेदारों ने भाजपा और सपा से बगावत शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2023 12:19 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 को लोकसभा चुनाव 2024 सेमीफाइनल माना जा रहा है. जिसके चलते भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा निकाय चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे हैं. मगर, रविवार रात भाजपा और सपा की नगर निगम के मेयर (महापौर), पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायतों के चेयरमैन की सूची आने के बाद तमाम दावेदारों के टिकट कट गए हैं. टिकट कटने से खफा दावेदारों ने भाजपा और सपा से बगावत शुरू कर दी है. उन्होंने कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय के रूप में नामांकन कराकर चुनाव लड़ने को ताल ठोक दी है.

भाजपा ने काटे 40 टिकट

बरेली नगर निगम के 80 वार्ड के पार्षदों में से भाजपा ने 40 के टिकट काट दिए हैं. इनके स्थान पर नए चेहरों को टिकट दिया गया है. भाजपा ने वार्ड 37 वीर सावरकर नगर से अनुपम चमन, नौमहला वार्ड से अमित गिहार, वार्ड 17 पवन बिहार से पार्षद नरेश शर्मा बंटी,वार्ड 13 शांति विहार से अजय चौहान, वार्ड 22 खलीलपुर से ऊषा उपाध्याय, वार्ड 41 बिहारीपुर से मुकेश मेहरोत्रा, वार्ड 44 से राजकुमार गुप्ता,वार्ड 46 गांधीपुरम से पूनम गंगवार, वार्ड 58 से विपुल लाला, और वार्ड 63 साहूकारा से राजू मिश्रा का टिकट काटा गया है.यह सभी कई- कई बार के पार्षद हैं.इनके स्थान पर नए लोगों को टिकट दिया गया है.जिसके चलते इन दावेदारों ने खुद, और पत्नियों का निर्दलीय नामांकन कराया है.इससे पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव में नुकसान की उम्मीद है. हालांकि, बागी दावेदारों से डैमेज कंट्रोल को कमेटी बनाने की कोशिश चल रही है.

सपा के मजबूत पार्षदों के टिकट काटे

सपा के नगर निगम में 24 पार्षद थे.मगर, सपा ने कई दिग्गज पार्षदों के टिकट कांटे हैं.पुराना शहर में सय्यद रेहान अली, किला छावनी में शाकिर विधौलिया में वाहिद अंसारी आदि का टिकट काट दिया है.इन सभी ने आई एमएमसी, कांग्रेस, और बसपा के टिकट पर नामांकन कराया है.इनसे बड़ा नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है.

शहजिल ने नजदीकी का बचाया टिकट

सपा के भोजीपुरा विधानसभा से विधायक शहजिल इस्लाम के नजदीकी नगर पंचायत शेरगढ़ के चेयरमैन बाबू अंसारी का टिकट काटकर सपा संगठन ने लाला सईद को दे दिया था. शहजिल इस्लाम ने नाराजगी जताई.इसके बाद लाला सईद का टिकट काटकर अपने करीबी दो बार के चेयरमैन बाबू अंसारी को टिकट दिलाया है.

Also Read: बरेली में भाजपा के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम, निर्दलीय डॉ.आईएस तोमर और सपा के संजीव सक्सेना ने कराया नामांकन

विधायक ने नगर पंचायत शाही में पूर्व चेयरमैन साजिद रजा खां का टिकट कटवा कर निवर्तमान निवर्तमान चेयरमैन के बेटे अतहर खां को दिलाया है. बहेड़ी नगर पालिका के सपा प्रत्याशी नसीम अहमद का टिकट अंतिम समय में काट दिया गया. बहेड़ी में चुनाव चिन्ह होल्ड कर दिया है, जबकि नसीम ने सपा सिंबल पर नामांकन करा दिया था.उनकी पत्नी निवर्तमान चेयरमैन हैं.इससे खफा नसीम ने बगावत कर बसपा का दामन थाम लिया है.नगर पालिका फरीदपुर में पूर्व चेयरमैन शराफत सेठ का टिकट काट दिया है.उनके स्थान पर शराफत जरी वाले का किया गया है.इससे सपा को बड़ा नुकसान होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version