यूपी निकाय चुनाव: अयोध्या-काशी में बदलाव हो गया, अब ब्रज की बारी , सीएम योगी ने आगरा-फिरोजाबाद में भरी हुंकार

मिशन नगरीय निकाय फतह पर निकले योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगरा- फिरोजाबाद की जनता से विकास- कानून व्यवस्था और विरासत के नाम पर वोट मांगे. ब्रज क्षेत्र में बड़े धार्मिक विरासतों में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. आगरा में भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर की जीत सुनिश्चित करने को एक- एक कार्य गिनाया.

By अनुज शर्मा | April 27, 2023 5:11 PM

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के साथ ही काशी में बड़ा बदलाव हुआ है. अब ब्रज की बारी है. हम जातिपात -मजहब के हिसाब से नही बल्कि सबका साथ सबका विकास के मकसद के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमारे कार्यकाल में गुंडागर्दी खत्म हुई है.आज कोई तमंचा लेकर घर से बाहर डर के नही निकलता. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के जीआइसी मैदान में भाजपा की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर आदि की जीत सुनिश्चित करने को जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

गुलामी के अंशों को समाप्त करना होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा अपने इतिहास के लिए जाना जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज इसका जीता जागता उदाहरण है. उनके कई किस्से कहानियां आगरा से जुड़े हैं. यही वजह थी कि हमने आगरा में शिवाजी म्यूजियम बनाने की बात कही. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण करने के लिए गुलामी के अंशों को समाप्त करना होगा. भारत आज मजबूत देश बन चुका है. यहां 09 वर्षों में जो हुआ वो पिछले 70 वर्षों में कभी नही हुआ. आज भारत का गौरव लौट आया है. जी 20 इसका उदाहरण है. जी 20 के दौरान आगरा की तस्वीर ही बदल गयी है. 6 वर्ष पहले ऐसा नही था. हर जगह कूड़े के ढेर रहते थे. आज आगरा स्वर्ग है.

विकास का दावा कर जनता से हेमलता दिवाकर की जीत का लिया वादा

सीएम योगी ने कहा कि आगरा में लाखों लोगों को आयुष्मान सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है. जल्दी ही आगरा को मेट्रो की सौगात भी मिलेगी. डेढ़ लाख घरों को हर घर जल योजना का लाभ मिला है. पौने तीन लाख घरों को सीवर की समस्या से निजात दिलाई है. आगरावासियों को जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. सीएम ने कहा कि मैं आज इसीलिए आया हूं कि आप हमारे महापौर प्रत्यशी हेमलता दिवाकर और नगर पालिका- पंचायत के सभी वार्डों के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें.

तुष्टिकरण की राजनीति खत्म ,सशक्तिकरण की शुरू

इससे पूर्व फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत में तुष्टिकरण नहीं होता है. आज नए भारत में अपने नागरिकों की सशक्तिकरण पर ध्यान दिया जाता है. तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हुई तो सशक्तिकरण की राजनीति शुरू हुई. इसी का परिणाम है कि करोड़ों लोगों को मकान मिल गए. करोड़ो लोगों को शौचालय मिल गए. 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version