यूपी नगर निगम चुनावः आगरा में भाजपा ने हिस्ट्रीशीटर रवि दिवाकर को बनाया प्रत्याशी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

आगराः शाहगंज क्षेत्र के गड्ढा हमीद नगर वार्ड 40 के रहने वाले रवि दिवाकर के खिलाफ थाने में पुलिस रिकॉर्ड में करीब 5 मुकदमा दर्ज हैं. वर्ष 2009 में चर्चित शैल कुंद्रा हत्याकांड में भी रवि दिवाकर को नामजद किया गया था. लेकिन गवाहों के मुकरने की वजह से रवि बरी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 2:18 PM
an image

आगराः नगर निगम के चुनाव में भाजपा द्वारा एक हिस्ट्रीशीटर को टिकट देने का आरोप लगा है. जिस व्यक्ति को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है, उसकी हिस्ट्री शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसे में अपराधियों की कमर तोड़ने का दावा करने वाली बीजेपी पर अब अपराधियों को सरंक्षण देने का आरोप लग रहा है. जिस व्यक्ति को भाजपा ने पार्षद की टिकट दी है. वह शाहगंज के गड्ढा हमीद नगर वार्ड 40 से प्रत्याशी है.

मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के गड्ढा हमीद नगर वार्ड 40 के रहने वाले रवि दिवाकर के खिलाफ शाहगंज थाने में पुलिस रिकॉर्ड में करीब 5 मुकदमा दर्ज हैं. वर्ष 2009 में चर्चित शैल कुंद्रा हत्याकांड में भी रवि दिवाकर को नामजद किया गया था. लेकिन गवाहों के मुकरने की वजह से रवि बरी हो गया.

भाजपा प्रत्याशी रवि दिवाकर 

भाजपा द्वारा जारी की गई पार्षद की सूची में रवि दिवाकर का नाम होने से सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और व्हाट्सएप पर रवि दिवाकर की फोटो के साथ थाने के बोर्ड पर लगी हुई. हिस्ट्रीशीट में रवि दिवाकर का नाम लिखा हुआ है. उसे भी शेयर कर दिया है.

रवि दिवाकर ने क्या बताया

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रवि दिवाकर के फोटो और हिस्ट्रीशीट पर जब रवि से बात की गई तो उसका कहना था कि मेरी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है यह बात सच है. लेकिन मुझे शैल कुंद्रा मामले में गलत फंसाया गया था और इसी वजह से मैं बरी हुआ था.

Also Read: UP Nikay Chunav: आगरा में नामांकन के अंतिम दिन दिग्गजों ने भरा पर्चा, सभी ने की जीत के दावे
क्या कहा पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने

भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन से जब रवि दिवाकर के बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि प्रत्याशी को टिकट घोषित करने के बाद हिस्ट्री सीट की जानकारी सामने आई है. ऐसे में इस मामले में एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है. जो अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version