14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav: मथुरा में चार मई को होगा नगर निकाय चुनाव, 9.50 लाख मतदाता करेंगे मतदान

यूपी निकाय चुनाव: मथुरा में 4 मई को मतदान किया जाएगा. 13 मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. नगर निगम में इस बार ईवीएम से मतदान किया जाएगा. वहीं कोशी नगरपालिका और 13 नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे.

यूपी निकाय चुनाव: नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है. मथुरा में 4 मई को मतदान किया जाएगा. करीब 9.55 लाख मतदाता इस बार शहर की सरकार चुनेंगे और 13 मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस समय मथुरा में 955651 मतदाता हैं. जिसमें 416453 महिला और 517198 पुरुष मतदाता हैं. निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से ही शहर में सरकार चुनने की तैयारी शुरू हो गई है. नगर निगम में इस बार ईवीएम से मतदान किया जाएगा. वहीं कोशी नगरपालिका और 13 नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे.

2017 में मथुरा वृंदावन नगर निगम बनाया गया और यहां की सीट रिजर्व हो गई. इसी साल में मुकेश आर्य बंधु ने इस सीट पर महापौर का चुनाव जीता. लेकिन इस बार यह सीट अनारक्षित कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार मथुरा वृंदावन नगर निगम में 772942 मतदाता है. जो 4 मई को अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. वहीं सीट पर 330140 महिला और 391802 पुरुष मतदाता हैं.

नगर निगम में चार जोन बनाए गए हैं

पूर्व में मथुरा और वृंदावन नगर पालिका थी. जिन्हें 2017 में योगी सरकार ने खत्म कर दिया और मथुरा वृंदावन नगर निगम बना दिया. नगर निगम में करीब 70 वार्ड हैं. जिनमें 55 से ज्यादा पर भाजपा के पार्षद हैं और बाकी सीटों पर कांग्रेस व अन्य दलों के पार्षद हैं. वहीं नगर निगम में 4 जोन बनाए गए हैं.

मथुरा जिले में एक नगर पालिका

मथुरा जिले में मात्र एक नगर पालिका है. नगर पालिका कोसी में कुल 49978 मतदाता हैं जिसमें 23549 महिला और 26429 पुरुष हैं और इस नगरपालिका में इस समय 25 वार्ड हैं. जहां पर बसपा के नरेंद्र गुर्जर वर्तमान में चेयरमैन हैं. वहीं इस नगरपालिका को काफी संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यह नगरपालिका हरियाणा और राजस्थान की सीमा से सटी हुई है.

मथुरा में 13 नगर पंचायत

इकलौती नगर पालिका के अलावा मथुरा में 13 नगर पंचायत हैं. जिसमें फरह, बलदेव, महावन, गोकुल, राया, बाजना, छाता, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन, सौख, राधाकुंड और चौमुंहा है. इन सभी नगर पंचायतों में अधिक पर भाजपा के चेयरमैन है. बता दें कि नगर पंचायत गोवर्धन में सर्वाधिक 18 वार्ड हैं. इसके अलावा सौंख, राधा कुंड, चोमूहां, नंद गांव, बाजना, गोकुल, महावन और बलदेव में 10 10 वार्ड हैं. बरसाना में 17, छाता में 15 और राया में 14 वार्ड हैं.

Also Read: यूपी नगर निकाय चुनाव में EVM से चुने जाएंगे 17 महापौर और 1420 पार्षद, बाकी पदों पर बैलेट पेपर से होगा मतदान
मथुरा में इतने मतदाता

अगर नगर पंचायतों में मतदाता संख्या की बात करें तो गोवर्धन नगर पंचायत में 16372 महिला और 19631 पुरुष हैं. सौंख में 8839, बरसाना में 26305, नंद गांव में 10807, राधा कुंड में 8511, छाता में 20447, चौमुंहा में 12190, बाजना में 7476, राया में 20885, गोकुल में 3950, महावन में 8637 और बलदेव में 10778 मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें