अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ नगर निकाय चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सुबह 6:00 बजे मॉक ड्रिल के साथ चुनाव शुरू हो जाएगा. सात बजे से लोग मतदान करेंगे. हालांकि चुनाव प्रचार 9 मई को ही थम गया था और बुधवार को मतदान की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन जुटा रहा. अलीगढ़ नगर निगम महापौर के साथ ही नगर पालिका के दो और 15 नगर पंचायत है. जिन पर करीब 11 लाख 81 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. वहीं 347 पदों के लिए कुल 1617 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अलीगढ़ में 90 वार्ड शामिल है. वहीं महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशी के किस्मत ईवीएम में कैद होगी.
अलीगढ़ में 18 निकायों के लिए 1081 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. जिसमें 4500 कर्मचारियों के द्वारा चुनाव संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र में 754 बूथों पर मतदान होगा. अलीगढ़ मेयर के लिए कुल करीब 9 लाख मतदाता मतदान करेंगे. वहीं अलीगढ़ में मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी खड़े हुए हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी से प्रशांत सिंघल चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी से सलमान शाहिद प्रत्याशी हैं, तो समाजवादी पार्टी से हाजी जमीर उल्लाह मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस से सीपी गौतम चुनावी मैदान में है. वहीं आम आदमी पार्टी ने राजकुमार लोधी को मेयर का टिकट दिया है. एआईएम आईएम से गुफरान नूर प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है. इससे पहले 2017 के महापौर चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद फुरकान ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ राजीव अग्रवाल को हराया था.
Also Read: UP Nikay Chunav Live: यूपी के 38 जिलों में मतदान आज, सुबह सात बजे से डाले जाएंगे वोट
सभी पार्टियों ने अपने अपने जीत के वायदे किए हैं और अपना अपना एजेंडा बताया है. भाजपा के महापौर पद प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने कहा कि इस बार धार्मिक ध्रुवीकरण के सहारे मतदान की धारणा टूटने जा रही है. योगी-मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ सर्व समाज भाजपा को जिताने का संकल्प कर रहा है. इस बार खास बात यह है कि नगर निगम के 90 वार्डों में से 18 वार्डों में मुस्लिम समाज से सभासद प्रत्याशी खड़ा किया है. समाजवादी पार्टी के हाजी जमीर उल्ला खान शहर के विकास के लिए वोट मांगे हैं. साथ ही बसपा के उम्मीदवार सलमान शाहिद ने हर घर को निशुल्क पेयजल की आपूर्ति, नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों में बेहतर शिक्षा और हर वार्ड में बेहतर चिकित्सा क्लिनिक के निर्माण को पहली प्राथमिकता बताया है.
चार हजार पुलिस कर्मियों के हाथ में पोलिंग बूथों की सुरक्षा होगी. अर्धसैनिक बलों के साथ ही पीएससी, आरएएफ, सीआरपीएफ, पुलिस बल समेत होमगार्ड को ड्यूटी पर लगाया गया है. साथ ही थाना स्तर पर मोबाइल क्लस्टर, मोबाइल टीम आदि गठित की गई है. कहीं भी अप्रिय सूचना मिलने पर 10 मिनट में पोलिंग बूथों पर पुलिस पहुंचेगी. इसके साथ ही 112 पीआरवी मोबाइल, लैपर्ड भी सक्रिय रहेगी. पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस बल भी हर वक्त तैयार रहेगा. वहीं एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा है कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- आलोक अलीगढ़