यूपी निकाय चुनाव: कांग्रेस को गठबंधन से नुकसान, अब अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ने का फैसला, जानें पूरा प्लान
बरेलीः कांग्रेस एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी है. जिसके चलते पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की. उनकी बहन प्रियंका गांधी भी पार्टी को मजबूत करने को जुटी हैं.
बरेलीः अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी (कांग्रेस) एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी है. जिसके चलते पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से करीब 4000 किमी. की पैदल यात्रा की थी. उनकी बहन प्रियंका गांधी भी पार्टी को मजबूत करने को जुटी हैं. वह राहुल गांधी की यात्रा में साथ में दिखीं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं.
जिसके चलते जनता के बीच कांग्रेस की चर्चा बढ़ी है.उनका बेस वोट दलित, मुस्लिम और ब्रह्मण भी कांग्रेस के साथ जुड़ने लगा है. इसलिए कांग्रेस यूपी निकाय चुनाव में मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है. इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश संगठन ने बरेली समेत सभी जिलों के पदाधिकारियों को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस निकाय चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी.
कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी
निकाय में कांग्रेस का मजबूत प्रत्याशी होना चाहिए. इस बार कांग्रेस पुराने, बफादर, युवा और महिला प्रत्याशियों पर दांव लगाने की कोशिश में जुटी है. सभी निकाय में प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने से संगठन भी मजबूत होने की उम्मीद है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का फरमान आने के बाद कांग्रेस ने अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. मगर, गठबंधन से संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है.
गठबंधन से खत्म हुआ संगठन
कांग्रेस हाईकमान का मानना है कि गठबंधन की राजनीति से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. यूपी में संगठन काफी कमजोर हो गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसीलिए किसी से गठबंधन न करने का फैसला लिया गया है. हर सीट पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी है.
हर निकाय में मजबूत प्रत्याशी पर दांव
प्रदेश अध्यक्ष का फरमान आने के बाद पार्टी ने मजबूत प्रत्याशियों को तलाशना शुरू कर दिया है. नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा शुरू हो गई है. पार्टी के पुराने, वफादार, युवा और महिलाओं को टिकट दिया जा रहा है.
Also Read: यूपी निकाय चुनावः बरेली नगर निगम में EVM और 19 नगर पालिका पंचायत में पोस्टल बैलेट से पड़ेंगे वोट
सभी निकाय में लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने यूपी निकाय चुनाव में सभी निकाय में प्रत्याशी उतारने के निर्देश दिए हैं. बरेली नगर निगम, सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में टिकट की मांग भी बढ़ी है. अधिकांश नगर निकायों में प्रत्याशी तय हो चुके हैं. जल्द ही बाकी नगर निकाय के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली