Loading election data...

आगरा निकाय चुनाव में सास बहू के बाद अब मां बेटी की चर्चा, एक को चाहिए मेयर पद, दूसरी को पसंद पार्षद

UP Nagar Nikay Chunav: आगरा में नगर निकाय चुनाव में सास बहू के बाद अब मां और बेटी की चर्चा है. जन अधिकार पार्टी से मां सुजाता महापौर पद की प्रत्याशी है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी प्राची गौतम वार्ड 29 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2023 8:49 PM

आगरा. आगरा की नगर निकाय चुनाव में सास बहू के बाद मां और बेटी अपना दमखम दिखाने के लिए चुनावी मैदान में उतर पड़ी है. जन अधिकार पार्टी से मां सुजाता महापौर पद की प्रत्याशी है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी प्राची गौतम वार्ड 29 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रही हैं. दोनों का कहना है कि आगरा और अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. अगर हम जीते हैं तो आगरा को गंदगी और पानी की समस्या से मुक्त करेंगे. इसके आलावा स्मार्ट सिटी बनाकर रहेंगे.

नगर निकाय चुनाव में मां-बेटी मैदान में

जन अधिकार पार्टी से महापौर की प्रत्याशी सुजाता कहती हैं कि आजकल हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. चाहे बात राजनीति की हो, शिक्षा की हो या सुरक्षा की, महिलाओं का योगदान धीरे-धीरे पुरुषों के बराबर होता जा रहा है. मुझे अब लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को जानना है और उन समस्याओं का निस्तारण करना है. सुजाता की 22 वर्षीय बेटी प्राची गौतम पॉलिटेक्निक कर चुकी हैं और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगरा के केक एंड मोर में सेल्स गर्ल की नौकरी करती हैं. उनका कहना है कि मेरे क्षेत्र में पानी, सीवर, सफाई और सड़क व खरंजे की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. सालों से मैं यह सब देखती आ रही हूं. लेकिन मेरे पास कोई भी आधिकारिक शक्ति नहीं थी जिसकी वजह से मैं उनकी समस्याओं का निवारण नहीं कर सकी.

Also Read: नगर निगम प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन शुरू, सुरक्षा के लिए आगरा को 41 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया
महापौर का मां और पार्षद का चुनाव लड़ रही बेटी

मैं लोगों की समस्याओं को देखकर काफी परेशान होती थी तो मेरे पिता जितेंद्र सिंह ने मुझे सलाह दी. उन्होंने बताया कि आप लोगों की मदद तब ही कर सकती हो जब आप उनकी मदद करने लायक बनो. ऐसे में मुझे सिर्फ राजनीति ही एक ऐसा क्षेत्र दिखा. जिसमें आकर मैं लोगों की मदद कर सकती हूं और उनकी समस्याओं को दूर कर सकती हैं. इसी वजह से मैंने वार्ड 29 धाधूंपूरा से पार्षद पद के प्रत्याशी के लिए जन अधिकार पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. जन अधिकार पार्टी से महापौर का चुनाव लड़ रही 48 वर्षीय सुजाता के पति जितेंद्र आगरा के एक प्रतिष्ठित होटल में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. सुजाता के 4 बच्चे हैं जिसमें दो बेटे कुमार देवासीष और अमन कुमार वहीं दो बेटियां पारुल गौतम और प्राची गौतम हैं.

Next Article

Exit mobile version