BJP ने जारी की आगरा में 100 वार्ड पार्षदों की लिस्ट, जानें किसे मिलेगा महापौर पद के लिए टिकट
UP Nagar Nikay Chunav: भाजपा ने इस बार आगरा में पूर्व पार्षद संजय राय, पूर्व पार्षद सविता अग्रवाल समेत दर्जनों पार्षदों की टिकट काटी गई है. वहीं शरद चौहान को देहली गेट वार्ड से टिकट दिया गया है. वह पूर्व में नगर निगम उप सभापति भी रहे हैं.
आगरा. आगरा में नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 100 वार्ड से पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें तमाम वार्ड ऐसे हैं, जिसमें पार्षदों को दोबारा से मौका दिया गया है. वहीं कई ऐसे दिग्गज पार्षद भी हैं, जिनकी टिकट इस बार काट दी गई है. वहीं दूसरी तरफ अभी भाजपा ने आगरा में महापौर पद पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में लोग अभी भी लगातार कयास लगा रहे हैं. नगर निकाय चुनाव के लिए आगरा में 100 वार्ड मौजूद हैं. लेकिन भाजपा से तमाम पूर्व पार्षदों की टिकट काट दी गई है. ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्षद नाराज होकर दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं.
BJP ने दर्जनों पार्षदों की टिकट काटीआगरा में पूर्व पार्षद संजय राय, पूर्व पार्षद सविता अग्रवाल समेत दर्जनों पार्षदों की टिकट काटी गई है. वहीं शरद चौहान को देहली गेट वार्ड से टिकट दिया गया है. वह पूर्व में नगर निगम उप सभापति भी रहे हैं. पंकज अग्रवाल को कमलानगर एबीसी ब्लॉक से टिकट दिया गया है. यहां सविता अग्रवाल पार्षद की टिकट काटी गई है. वहीं मनोज कुमार (मनोज ढाबा) घटवासन वार्ड न्यू आगरा से टिकट देकर नए चेहरे को मौका दिया गया है. वार्ड 91 से मुरारीलाल अग्रवाल को भी पार्षद का टिकट दिया गया है.
आगरा में महापौर पद के लिए समाजवादी पार्टी ने जूही प्रकाश को अपना प्रत्याशी बनाया है. लेकिन, भाजपा ने अभी तक महापौर पद के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं. अभी भी मेयर पद के प्रत्याशी को लेकर लोग कयास लगाने में जुटे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो आगरा के दो माननीय अपने परिजनों को टिकट दिलवाने के लिए केंद्र में संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक किसी भी नाम पर मोहर नहीं लगी है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की एक पूर्व विधायक भी महापौर की टिकट के लिए दिल्ली में डेरा जमाए बैठी हैं. माना जा रहा है कि दो माननीय के द्वंद में पूर्व विधायक को काफी फायदा मिल सकता है और उनको भाजपा अपने महापौर प्रत्याशी के रूप में आगरा के नगर निकाय चुनाव में उतार सकती है.