UP Nagar Nikay Chunav Result: अलीगढ़ में नगर पालिका चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की तो वही कल्याण सिंह के गढ़ अतरौली नगर पालिका में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. खैर नगर पालिका में आम आदमी पार्टी के संजय शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी को शिकस्त दी. आम आदमी पार्टी के संजय शर्मा को 9213 वैद्य मत प्राप्त हुए.
अलीगढ की खैर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी के संजय शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति शर्मा पत्नी दीपक शर्मा को 2320 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. संजय शर्मा को 9213 वोट मिले और निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति को 6893 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम 1413 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं, कल्याण सिंह के गढ़ में समाजवादी पार्टी ने सेंध लगाई है. समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह लोधी ने भारतीय जनता पार्टी के पवन कुमार वर्मा को शिकस्त दी है. यह क्षेत्र भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के वर्चस्व वाला क्षेत्र है. जहां से उनके पौत्र संदीप सिंह विधायक हैं और कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू भैया एटा से सांसद है. चुनाव के दिन वीरेंद्र सिंह लोधी की पिटाई का मामला भी सामने आया था. तब उनकी आंखों से आंसू भी आ गए थे.
इसके बाद अतरौली की जनता ने नगर पालिका चेयरमैन के लिए वीरेंद्र सिंह लोधी को वोट देकर जिताया है. वीरेंद्र सिंह को 13242 मत मिले. वीरेन्द्र ने बताया कि कल्याण सिंह के गढ़ में चुनाव लड़ना कठिन रहा. लेकिन जनता का स्नेह मिला . जिसका तहेदिल से सम्मान करता हूं.
अतरौली नगर पालिका चेयरमैन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार वर्मा को 2727 वोटों से हराकर अध्यक्ष बने हैं. वीरेंद्र सिंह लोधी ने 13242 वोट मिले तो वही भाजपा के प्रत्याशी पवन कुमार वर्मा को 10515 वोट मिले. नगर पालिका अतरौली में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी खरम सिंह उर्फ विक्की राजपूत को 3033 वोट, बसपा प्रत्याशी इक़बाल अंसारी को 1048, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निरंजन को 453 वोट मिले.
अलीगढ में नगर पंचायतों में चेयरमेन पद पर छर्रा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सपना गुप्ता ने जीत दर्ज की है. बेसवा में निर्दलीय प्रत्याशी राज सिंह, इगलास में निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश, जट्टारी में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप, कोड़ियागंज में भाजपा की प्रत्याशी कल्पना सिंह, पिलखना में निर्दलीय प्रत्याशी फायजा मुकीम, विजयगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार, हरदुआगंज में भाजपा प्रत्याशी राजेश, चंडौस में भाजपा प्रत्याशी धर्मसिंह भारती, पिसावा में निर्दलीय प्रत्याशी अनीता शर्मा, बरौली में भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार, गभाना में निर्दलीय प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह ने जीत दर्ज की है.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़