बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव दूसरे चरण में है. जिसके चलते 24 अप्रैल यानी आज नामांकन की अंतिम तिथि है. सोमवार को भाजपा के मेयर (महापौर) प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम, पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है. हालांकि उन्होंने सपा से टिकट की मांग की थी, लेकिन सपा के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि वह सपा का समर्थन चाहते थे. मगर पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे. इसलिए उनके बजाय सपा ने संजीव सक्सेना को टिकट दे दिया.
संजीव सक्सेना ने सपा का सिंबल मिलने के बाद नामांकन भी दाखिल कर दिया. मगर उनका टिकट कटने की अफवाह पहले दिन लगातार उड़ रही है. यह टिकट डॉ. आईएस तोमर को मिलने की भी चर्चा है. पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर के नामांकन दाखिल करने के बाद सपा में टिकट बदलने की चर्चा भी खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही भाजपा के बरेली नगर निगम के 80 वार्ड के पार्षद, 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. क्योंकि, इनके टिकट का ऐलान रविवार देर रात हुआ है. इसके साथ अन्य दावेदारों के भी नामांकन दाखिल करने की तैयारी है.
बरेली में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी. इसके बाद 27 को नाम वापसी है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद कई नाम वापसी की भी उम्मीद है. चुनाव चिन्ह आवंटन 28 अप्रैल को और मतदान 11 मई को होगा. मगर, निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को है.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव, 2023 की मतदाता सूची फाइनल हो गई है. बरेली नगर निगम में पिछले चुनाव की अपेक्षा 86647 मतदाता बढ़ गए हैं. वर्ष 2017 निकाय चुनाव में बरेली नगर निगम में 7,61,116 मतदाता थे. मगर, अब मतदाताओं की संख्या 8,47,763 हो गई है. बरेली की सभी 20 निकाय में 13,32,176 मतदाता हैं. यह मतदाता एक मेयर, 19 चेयरमैन, और 372 पार्षद/सभासदों को चुनेंगे.
बरेली नगर निगम में 80 वार्ड हैं.इसके लिए 163 मतदाता केंद्र, और 640 मतदान केंद्र बने हैं. नवाबगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 25 वार्ड हैं. इसके लिए 17 मतदाता केंद्र और 52 मतदान केंद्र हैं. यहां 39744 वोटर हैं.बहेड़ी नगर पालिका में 18 मतदाता, 62 मतदान केंद्र. फरीदपुर नगर पालिका में 15 मतदाता,72 मतदान केंद्र और नगर पालिका परिषद आंवला में 23 मतदाता, और 66 मतदान केंद्र हैं.
Also Read: यूपी मेयर चुनाव 2023: भाजपा ने बरेली में उमेश गौतम पर दोबारा लगाया दांव, डॉ. आईएस तोमर से होगा कड़ा मुकाबला!
-
नगर निगम 847763
-
ठिरिया पंचायत 21428
-
रिठौरा 13801
-
फतेहगंज पश्चिमी 24320
-
शाही 13083
-
शीशगढ़ 21090
-
नबावगंज पालिका 39894
-
सेंथल 13809
-
बहेड़ी पालिका 61122
-
फरीदपुर पंचायत 6589
-
रिछा 17281
-
देवरिया 19339
-
शेरगढ़ 14309
-
फरीदपुर पालिका 71986
-
फतेहगंज पूर्वी 10788
-
आंवला पालिका 60906
-
विशारतगंज 13951
-
सिरौली 20415
-
कुल मतदाता 1332176
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली