UP NEET UG counselling 2023: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट upneet.gov.in पर जल्द, चेक करें लेटेस्ट अपडेट्स

UP NEET UG Counselling 2023: यूपी नीट यूजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. उम्मीदवार सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग वेबसाइट upneet.gov.in पर देख सकते हैं.

By Anita Tanvi | August 3, 2023 6:11 PM
an image

UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2023 के पहले दौर के लिए सीट आवंटन परिणाम जल्द ही घोषित होने की संभावना है. रिजल्ट की घोषणा आज देर रात या कल यानी 4 अगस्त को हो सकती है. उम्मीदवार इन परिणामों को जारी होने के बाद राज्य कोटा मेडिकल काउंसलिंग वेबसाइट upneet.gov.in पर देख सकते हैं.

यूपी नीट 2023 फर्स्ट राउंड मेरिट लिस्ट 3 या 4 अगस्त को

पहले राउंड के काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक, यूपी नीट 2023 मेरिट लिस्ट 3 या 4 अगस्त 2023 को जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने आवंटन पत्र डाउनलोड करने होंगे और 4 से 8 अगस्त के बीच प्रवेश लेना होगा.

यूपी नीट 2023 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे जांचें?

  • उत्तर प्रदेश NEET काउंसलिंग वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.

  • सीट आवंटन परिणाम देखने के लिए लिंक खोलें.

  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.

  • अपने अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

UP NEET UG Counselling 2023: फीस

प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को ₹30,000 (सरकारी सीटों के लिए) का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस ₹2,00,000 है और निजी डेंटल कॉलेजों के लिए फीस ₹1,00,000 है. ज्यादा जानकारी के लिए यूपी नीट काउंसलिंग वेबसाइट पर विजिट करें.

Also Read: NEET PG काउंसलिंग 2023 शेड्यूल रिवाइज्ड, विकल्प भरने की तारीख 4 अगस्त तक बढ़ी
Also Read: तमिलनाडु NEET यूजी काउंसलिंग शेड्यूल रिवाइज्ड, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 6 अगस्त को
Also Read: Indian Navy SSC Recruitment 2023: 10वीं और 12वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी का मौका, तुरंत आवेदन करें

Exit mobile version