23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बरेली के शिव भक्तों का बिजनौर में पलटा ट्रक, एक कांवड़िए की मौत,14 श्रद्धालु घायल, घर में मचा कोहराम

बिजनौर की कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे (खंती) में पलट (गिर) गया. इसमें कांवड़िए महेश पाल (40 वर्ष) की मौत हो गई.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की देहात कोतवाली थाना क्षेत्र नवाबगंज के कुंडरा कोठी गांव निवासी करीब 30 शिव भक्त (कांवड़िए) मिनी ट्रक (आयशर) से उत्तराखंड के हरिद्वार गंगा नदी के घाट (हर की पैड़ी) से गुरुवार शाम जल लेने गए थे.मगर, शुक्रवार को बिजनौर की कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे (खंती) में पलट (गिर) गया. इसमें कांवड़िए महेश पाल (40 वर्ष) की मौत हो गई. 14 कांवड़िए घायल हो गए हैं.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह खबर नवाबगंज के कुंडरा कोठी गांव में पहुंचने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक कांवड़िए के परिजनों के साथ ही गांव से बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को बिजनौर के रवाना हो गए हैं.हादसे के बाद बिजनौर की देहात कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

घायल कांवड़िए हायर सेंटर रेफर , यह कांवड़िए हुए घायल

बरेली से हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि 14 कांवड़िए घायल हो गए. घायलों को पहले सीएचसी नगीना में भर्ती कराया गया.यहां कांवड़िए बिट्टू की हालत गंभीर थी.जिसके चलते बिट्टू को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया.बिजनौर की कोतवाली देहात के गौसपुर तिराहे पर हुए इस हादसे में नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंडरा कोठी गांव निवासी महेश पाल (40वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. मगर, इस हादसे में गांव का रवि, विष्णु, टिंकू, राहुल, रेणु देवी, धर्मेंद्र, अजय, अरुण, गोपाल, बब्लू, सागर, मनोज, बाबू , गौरव और विजय आदि के घायल होने की बात सामने आई है.

सांड के हमले से बाइक सवार की मौत

पीलीभीत की जहानाबाद नगर पंचायत निवासी मुजाहिद की सांड के हमले से बरेली में मौत हो गई.मृतक बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लभेड़ा पुलिया के पास से बाइक से जा रहा था. यहां साड ने बाइक सवार पर हमला कर दिया.इससे बाइक सवार की मौत हो गई.मृतक मुजाहिद कबाड़ी का काम करता था.

हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

बरेली के एक निजी अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.शाहजहांपुर के सदर थाना क्षेत्र केआनंदपुरम गांव निवासी कैलाश नाथ श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ कार से नोएडा से लौट रहे थे.उनकी कार को नवादिया झादा के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी.इस हादसे में उनकी पत्नी सुधा श्रीवास्तव (60 वर्ष) घायल हो गई.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया.यहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें