UP News : आगरा में एक साथ मिले 25 कोरोना संक्रमित , गोरखपुर में 24 घंटे में जांच के आदेश का नहीं हो रहा पालन

आगरा में एक साथ 25 कोरोना संक्रमित मरीज आने के बाद हड़कंप मच गया है. गोरखपुर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. संक्रमित मरीजों में हल्के बुखार के लक्षण मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 9:17 PM
an image

काेविड को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद जिला का स्वास्थ्य प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. हालांकि अभी भी कई जिलों में कोविड को लेकर तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं. आगरा में एक साथ 25 कोरोना संक्रमित मरीज आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 73 पहुंच गयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है. सभी मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है.

गोरखपुर में 3 दिन के अंदर 28 कोरोना से संक्रमित

गोरखपुर जिले में पिछले 3 दिनों में कोरोना से संक्रमित 28 मरीज मिल चुके हैं . राहत की बात यह है कि अभी तक किसी संक्रमित में गंभीर लक्षण नहीं नजर आए हैं. किसी भी संक्रमित को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है.अस्पतालों में सर्दी-जुकाम और हल्के बुखार के लक्षण वाले रोगी अधिक पहुंच रहे हैं.गोरखपुर में कोरोना जांच के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि अभी तक जो भी संक्रमित जिले में मिले हैं उन्हें सर्दी जुकाम हल्के बुखार और खांसी की समस्या है.कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेट करा दिया गया है.

कोरोना लक्षण वाले रोगियों की जांच 24 घंटे में करने के आदेश 

नोडल अधिकारी डॉ एके सिंह कहते हैं कि सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना के लक्षण वाले सभी रोगियों की 24 घंटे के अंदर जांच करा ली जाए.कोविड अस्पतालों को क्रियाशील करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.हालांकि डॉ एके सिंह ने जो बताया जमीन पर वह दिखायी नहीं दे रहा है.

एक  दिन में केवल 600  लोगों की जांच हो पा रही

किसी भी अस्पताल में डाक्टर और स्टाफ नर्स की तैनाती नहीं है. कोरोना के लक्षण वाले सभी रोगियों की 24 घंटे में जांच नहीं हो पा रही हैं. जिले में एक दिन में केवल 500 से 600 लोगों की जांच हो रही है.जब की जिला अस्पताल,मेडिकल कालेज और एम्स में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज सर्दी ,जुकाम, बुखार और सांस फूलने की समस्या को लेकर आ रहें हैं.

रिपोर्ट : आगरा से राघवेंद्र गहलौत, गोरखपुर से कुमार प्रदीप

Exit mobile version