Loading election data...

UP News : आगरा में 50 हजार के इनामी आशु को मुठभेड़ के बाद दबोचा, एक अन्य बदमाश भी पुलिस की गोली से घायल

आगरा में थाना हरीपर्वत पुलिस और सैंया पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई में सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में दो बदमाश को गोली लगी है. कुल तीन अपराधी दबोचे गए हैं.

By अनुज शर्मा | August 4, 2023 1:37 PM

आगरा. हरीपर्वत पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई कर एक मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी आशु को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में आशु को गोली लगी है. पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इनामी बदमाश से तमंचे,कारतूस,चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गैंगस्टर,डकैती,लूट,चोरी समेत कई केस है दर्ज हैं. वह कई जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुका है. एक अन्य मुठभेड़ में दो बदमाश दबोच लिए गए. आगरा में हरिपर्वत पुलिस और सैंया पुलिस की दो अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

इनामी के पैर में लगी पुलिस की गोली

जानकारी के अनुसार थाना हरी पर्वत पुलिस और एसओजी टीम की पालीवाल पार्क के पास 50 हजार के इनामी बदमाश आंसू उर्फ आशीष से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आंसू ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला किया जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल बदमाश को चारों तरफ से घेर कर गिरफ्तार कर लिया. उसे घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया.

लूट डकैती चोरी गैंगस्टर एक्ट के केस में  था फरार

आंसू उर्फ आशीष विहार कॉलोनी कस्बा कुरावली जिला मैनपुरी का रहने वाला है. उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर , दो खोखे कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आंसू आगरा के आसपास फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, मैनपुरी, एटा आदि में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. आगरा में भी इसके खिलाफ लूट डकैती चोरी गैंगस्टर एक्ट के केस दर्ज हैं.

आंसू उर्फ आशीष पर लूट के 12 केस दर्ज

डीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आंसू उर्फ आशीष पर आगरा पुलिस ने ₹50000 का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट के 12 केस दर्ज है.पालीवाल पार्क के पास हुई मुठभेड़ की टीम में थाना प्रभारी हरिपर्वत अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार, एसआई मोहित सिंह, एसआई निशामक त्यागी, एसआई राजकुमार बालियान आदि लोग शामिल रहे.

सैंया में हुई दूसरी मुठभेड़, दो गिरफ्तार

वही आगरा के थाना सैया क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की अन्य दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई की गई. जिसके बाद एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने मौके से रवि और धम्मू नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और पकड़े हुए बदमाशों के पास से पुलिस को आभूषण और नगदी बरामद हुई है. इन दोनों बदमाशों ने क्षेत्र में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version