UP News : बरेली के एक थाना क्षेत्र में 110 दिन में 6 महिलाओं की हत्या, पुलिस को साइको किलर की तलाश

उत्तर प्रदेश के बरेली में 110 दिनों में 6 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. यह घटनाएं 10 किलोमीटर के दायरे में हुई हैं, लेकिन इन सभी मामलों में एक ही पैटर्न दिखाई देता है. पुलिस ने खुलासे के लिए एसआईटी समेत 12 टीमों का गठन किया है, लेकिन अब तक हत्याओं के पीछे का राज नहीं खुल पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2023 9:57 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में 110 दिनों में 6 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. यह घटनाएं 10 किलोमीटर के दायरे में हुई हैं. मगर, इन सभी महिलाओं की हत्या का पैटर्न एक सा है. पुलिस ने हत्याओं के खुलासे के लिए एसआईटी समेत 12 टीमों का गठन किया है, लेकिन अभी तक हत्यारे का सुराग नहीं लगा है. इसके बाद महिलाओं की हत्या का शक साइको किलर की तरफ घूम रहा है. क्योंकि इन सभी हत्याओं का क्राइम सीन एक सा है. इलाके में दहशत है. महिलाओं के साथ ही बच्चों ने घर से खेत और जंगल की तरफ जाना बंद कर दिया है.बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र में 110 दिनों में छह महिलाओं की जान जा चुकी हैं. बताया जाता है कि एक महिला के परिजनों ने शिकायत नहीं की, लेकिन पांच मामलों में हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है. कुछ मामलों में नामजदगी के बाद कार्रवाई भी की गई है. इसके बाद भी खेत और सुनसान सड़क पर अकेली जाने वाली ग्रामीण महिलाओं की हत्या का सिलसिला जारी है.


शव से चांदी के जेवर गायब  थे, कपड़े भी अस्त व्यस्त

बुधवार को छठी महिला वीरावती की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया. शव से चांदी के जेवर गायब थे, तो कपड़े भी अस्त व्यस्त हालत में मिले थे. परिजनों के साथ भीड़ ने शाही-शेरगढ़ रोड जाम कर दिया था. करीब 11 बजे लकड़ी डालकर और ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर जाम लगाया गया था. मगर, पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया था. मगर, हत्याओं के खुलासे के लिए स्थानीय इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना के साथ ही पुलिस अफसर भी फिक्रमंद हैं. बरेली के आईजी डॉ. राकेश सिंह ने सीओ मीरगंज हर्ष मोदी, इंस्पेक्टर शाही सतेंद्र भड़ाना, पूर्व थाना प्रभारी बलवीर सिंह से बातचीत कर मामले की जानकारी ली थी. आईजी ने एक-एक कर 6 महिलाओं की हत्या में समानता पर आईजी ने क्षेत्र में किसी सिरफिरे, संदिग्ध व बाहर से आए लोगों की कुंडली तैयार करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने हत्या वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से बीट सिपाहियों की ड्यूटी तय करने की हिदायत दी.

एक ही क्राइम सीन से 6 हत्याएं

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के सेवा ज्वालापुर गांव निवासी घनश्याम पंजाब में रहकर छोले भटूरे का काम करता है. उनकी पत्नी वीरवती (35 वर्ष) अपने चार बच्चों के साथ गांव सेवा ज्वालपुर में रहती थी. महिला अपने जेठ के साथ मिलकर खेती का भी काम कर लेती थी. महिला के घर के पास जेठ छेदालाल का भी घर है. वीरवती की 23 जुलाई को हत्या कर दी गई. मगर, वीरवती की हत्या भी पहले की हत्याओं की तरह की गई है.

साइको किलर, या हत्यारा कोई और…

110 दिन में सभी 6 महिलाओं की हत्या का पैटर्न एक है. इससे महिलाओं की हत्या के पीछे साइको किलर के होने की बात सामने आ रही है. वीरवती के गले में उसी की साड़ी का फंदा लगा हुआ था. इससे पुलिस मान रही है कि साड़ी का फंदे से वीरवती का गला दबाया गया है. महिला की साड़ी भी अस्त व्यस्त मिली. हत्यारों ने कान के दोनों कुंडल भी खींचे. इससे एक कान फट गया, तो वहीं गले में पीछे की तरफ फंदे की गांठ लगाई गई थी. महिला के गले में चांदी की माला थी, वह भी गायब मिली. कपड़े अस्त व्यस्त देखकर परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या होना बताया था. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म नहीं हुआ है.

जानें क्या बोले सीओ

इन हत्याओं के पीछे किसी सिरफिरे (साइको किलर) का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है. इसलिए सीओ ने अपील की है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध दिखता है, तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें. हिदायत दी गई है कि रात्रि में महिलाओं को अकेले खेत में न भेजें.घटनाओं के बाद बीट सिपाहियों की सक्रियता बढ़ाई गई है. शाही थाना क्षेत्र के खजुरिया, सेवा ज्वालापुर, भमोरा, डूंगरपुर, बिहारीपुर गांवों के जंगल व बहगुल और डोडा नदी के किनारे पुलिस ड्रोन से निगरानी भी कर रही है. इसके साथ ही 135 पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया है.

जानें कैसे हुईं हत्याएं

  • 23 अगस्त को शाही थाना क्षेत्र के ज्वालापुर में 35 वर्षीय वीरवती का शव ईंख के खेत में मिला. महिला सुबह खेत पर गई थी. गले में फंदा लगा था, कानों के कुंडल लापता मिले. महिला के कपड़े भी अस्तव्यस्त थे.

  • फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पनवड़िया जंगल में 10 अगस्त को शव शांति देवी का शव मिला. महिला शाही क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की रहने वाली थी.

  • 22 जुलाई को शाही क्षेत्र के खजूरिया गांव में 40 वर्षीय कुसमा का शव मिला. महिला खेत में मिर्च तोड़ रही थी. कातिल ने महिला की साड़ी से ही उसका गला घोंटा, महिला पेट के बल पड़ी थी. इसमें परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.

  • 30 जून को शाही क्षेत्र के आनंदपुर गांव के जंगल में प्रेमवती (50 वर्ष) की हत्या की गई. महिला जंगल में चारा लेने गई थी, पति की पूर्व में मौत हो चुकी है.

  • 17 जून को शाही क्षेत्र के कुल्छा गांव निवासी धनवती (42 वर्ष) की हत्या की गई. महिला घर से दवाई लेने के लिए निकली थी, उसका जंगल में 48 घंटे बाद शव मिला. महिला के गले पर निशान थे. इसमें पुलिस ने कहा कि गला दबाकर कत्ल को अंजाम दिया गया है.

  • 5 मई को परतापुर इलाके में महिला की हत्या को अंजाम दिया गया. महिला के कपड़े भी फटे हुए थे, लेकिन इस वारदात को भी कुछ पता नहीं चला. इसमें बिसरा सुरक्षित रखा गया है.

रिपोर्ट मोहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version