UP News : बरेली में 8 वीं के स्टूडेंट की हत्या, खेत में मिला लहुलुहान शव

आशीष का शव गांव के बाहर एक खेत में नलकूप की कोठरी के पास पुआल पर पड़ा था.गला रेतकर हत्या करने की बात सामने आई है.आशीष के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान भी बताया गया है.

By अनुज शर्मा | November 9, 2023 6:25 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी आशीष शर्मा (15 वर्ष) का शव गुरुवार को गांव के पास एक खेत में लहुलुहान हालत में मिला है.8वीं का स्टूडेंट बुधवार रात से गायब था.मृतक के पिता राकेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र आशीष बुधवार शाम 7 बजे घर में खाना खा रहा था.इसी दौरान बाहर से किसी ने आवाज देकर बेटे को बुलाया था.वह उसके साथ चला गया.रात तक घर नहीं लौटा.इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.आशीष का शव गांव के बाहर एक खेत में नलकूप की कोठरी के पास पुआल पर पड़ा था.गला रेतकर हत्या करने की बात सामने आई है.आशीष के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान भी बताया गया है. हाफिजगंज थाना पुलिस, और एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे.उन्होंने परिजनों से जानकारी की.पुलिस की पूछताछ में पता चला कि छात्र के परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.पुलिस ने छानबीन शुरू कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है.पुलिस ने शक के आधार पर गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है.उनसे पूछताछ की जा रही है.


घटना स्थल पर मिला चाकू

पुलिस ने जांच के बाद घटनास्थल से सब्जी काटने वाला चाकू मिला है.उस चाकू पर खून लगा हुआ बताया गया है.पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.इसमें प्रेम प्रसंग को लेकर भी चर्चा है.मगर, हर कोई आशीष की हत्या को लेकर चिन्तित है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version