19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बरेली में कॉलेज से लौट रहे बाइक सवार मेडिकल स्टूडेंट को टैंकर ने मारी टक्कर, मौत, घर में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के मऊ चंद्रपुर गांव निवासी पुनीत (23 वर्ष) की बाइक में एक टैंकर ने टक्कर मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के मऊ चंद्रपुर गांव निवासी पुनीत (23 वर्ष) की बाइक में एक टैंकर ने टक्कर मार दी. मेडिकल स्टूडेंट की कुछ देर बाद ही मौत हो गई.इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. शहर के निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करने वाला पुनीत अपनी बाइक से भमोरा थाना क्षेत्र के सेंधा गांव से गुजर रहा था.उसकी बाइक को टैंकर ने टक्कर मार दी.इससे पुनीत की मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि पुनीत बरेली के रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद घर लौट रहा था.

टैंकर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लिया

पुनीत की बाइक को भमौरा थाना क्षेत्र के सेधा गांव के पास तेजी से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे पुनीत की मौके पर ही मौत हो गई.स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद टैंकर को दौड़कर रोक लिया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया, और मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया.परिजनों ने शव की शिनाख्त की.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था.उसकी मां राजेश्वरी का रो रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें