Kanpur Violence: क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर कार्रवाई, 1.46 लाख रुपए के स्टाम्प की कमी मिली

Kanpur Violence: जाजमऊ में बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान ने केडीए की जमीन पर कब्जा करके अपार्टमेंट खड़ा किया था. अब केडीए अपार्टमेंट पर कार्रवाई कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2022 1:33 PM

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के आरोपित और क्राउड फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी मोहम्मद वसी पर एक और कार्रवाई शुरू हुई है. केडीए की जमीन पर जाजमऊ में अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डर हाजी मोहम्मद वसी की जगह पर 1.46 लाख रुपए की स्टाम्प कमी भी मिली है. वहीं एक दाखिल खारिज हुआ है. रजिस्ट्री व तहसील अफसरों ने जांच पूरी कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है. डीएम के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी. सरकारी जमीन पर बने अपार्टमेंट में रजिस्ट्री व दाखिल खारिज को निरस्त भी किया जा सकता है.

केडीए की जमीन पर कब्जा कर बनाया अपार्टमेंट

जाजमऊ में बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान ने केडीए की जमीन पर कब्जा करके अपार्टमेंट खड़ा किया था.अब केडीए अपार्टमेंट पर कार्रवाई कर रहा है.

Also Read: Varanasi: बाबा विश्वनाथ की नगरी में 4 साल से थाने में कैद हैं 126 शिवलिंग, मुक्ति का कर रहे हैं इंतजार

डीएम के आदेश पर कार्रवाई

वहीं कानपुर डीएम विशाख जी. अय्यर के आदेश पर तहसील व रजिस्ट्री विभाग ने भी मौके की जांच कराई है. एआईजी स्टाम्प अरुणेश शर्मा ने बताया कि 2020 में सिर्फ एक रजिस्ट्री भोला सिंह ने हाजी मोहम्मद वसी के बेटे अब्दुल रहमान को की है. उस समय खाली जगह थी. जांच के दौरान 1.46 लाख रुपए का स्टाम्प कम मिला है. 460 वर्ग मीटर की जगह है. अब्दुल रहमान ने सिर्फ एक अपार्टमेंट बेचा है. वह ठीक है. स्टाम्प कम होने पर मुकदमा डीएम के आदेश से चलेगा.फाइल भेज दी गई है. एसडीएम सदर अनुराग जैन का कहना है कि आराजी संख्या 1055 में नायब तहसीलदार पाली की कोर्ट से एक दाखिल खारिज 12 जुलाई 2021 को हुई थी इसमें भोला सिंह की जगह अब्दुल रहमान का नाम दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version